lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी के तहत पार्टी ने प्रदेश के छह जिलों में चुनाव ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीधी,जबलपुर, नर्मदापुरम, मुरैना, छिंदवाड़ा और दमोह लोकसभा वार क्षेत्र के लिए ऑब्जर्वर चुने गए हैं।
जानें किस सीट परऑब्जर्वर कौन: मुरैना क्षेत्र में ऑब्जर्वर के रूप में भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र शुक्ल और हेमंत खंडेलवाल को नियुक्त किया है। दमोह से जगदीश देवड़ा ,आलोक संजर को नियुक्त किया गया है। सीधी में अजय बिसनोई और संपतिया उईके, जबलपुर में गोपाल भार्गव और इंदर सिंह परमार को नियुक्त किया गया है। छिंदवाड़ा में कैलाश विजयवर्गीय और विनोद गोटिया इसके साथ ही होशंगावाद में राकेश सिंह और अर्चना चिटनिस नियुक्त किए गए है।
ग्वालियर कलस्टर की हुई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर MP CG के संगठन प्रभारी अजय जामवाल की अध्यक्षता में हुई ग्वालियर कलस्टर की बैठक हुई। बैठक की अगुवाई कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने की। बैठक में ग्वालियर-मुरैना लोकसभा के कलस्टर सदस्य मौजूद थे, जिसमें मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, इमरती देवी समेत एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने दी राहत, पत्नी से मिलने के लिए मिली पैरोल
भूपेंद्र सिंह ने किया दावा
बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि मोदी जी के नेतृत्व में विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी” इसके अलावा उन्होंने जीतू पटवारी के 15 सीटें जीतने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी पहले अपनी जीत और कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते थे, लेकिन वह हार गए। “देश मे विपक्ष बिखरा हुआ है मोदी जी के सामने कोई चुनौती नहीं है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और अमित शाह से मिले CM मोहन यादव, जेपी नड्डा से भी करेंगे मुलाकात
संघ प्रमुख मोहन भागवत का एमपी दौरा
मोहन भागवत के दौरे को देखते हुए भोपाल संघ कार्यालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। जहां वह एक हफ्ते तक संघ की बैठकों में शामिल होंगे। संघ प्रमुख कल से तीन दिन तक उज्जैन में रहेंगे। 6 से 8 फरवरी को उज्जैन में कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। 9 से 11 को मुरैना में संघ प्रमुख मुरैना में मध्य प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे।