मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं के एक समूह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक (SP) से मुलाकात की और कथित तौर पर उन्हें अश्लील संदेश भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा छात्राओं ने एसपी को एक ज्ञापन दिया है। बता दें, झांसी रोड क्षेत्र की नगर पुलिस अधीक्षक हीना खान ने कहा कि राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि कुछ छात्राओं ने विश्वविद्यालय से शिकायत की है। एक जांच समिति गठित की गई है। यह दोनों पक्षों की बात सुनेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के 3 प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के बाद जांच में सही मिलने के बाद नाट्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यौन उत्पीड़न का यह मामला पहले से लटकता हुआ था। नेशनल कमीशन फॉर वीमेन से 24 फरवरी को ही जांच के निर्देश मिले थे। पीड़िता की खराब तबीयत की वजह से बयान दर्ज करने में देरी हुई।
बता दें, विश्वविद्यालय के डिजाइनिंग विभाग के वेंकट रमन गुडे के खिलाफ भी इसी तरह का मामला दर्ज हुआ था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ दिन पहले ओडीसी विभाग के एक प्रोफेसर सुशांत सिंह के खिलाफ भी अश्लील वीडियो बनाने का मामला भी सामने आया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, झांसी रोड थाना क्षेत्र के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में पदस्थ चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर साजन कुरेन मैथ्यू पर वहां पढ़ने वाली छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीते दिनों इस घटना के बाद विश्वविद्यालय की तालाबंदी भी की गई थी। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू उन्हें देर रात कॉल करते हैं। गंदे-गंदे मैसेज भेजा करते हैं। कॉल न उठाने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि कई बार अश्लील हरकतें भी कर चुके हैं।
इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के कुलगुरु सहित कुल सचिव से भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ विभागीय जांच की बात कही गई। वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को साथ लेकर एसएसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू की पत्नी पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी के पद पर हैं, जिस वजह से पुलिस उन पर मामला दर्ज नहीं कर रही है। छात्रों ने करीब दो घंटे से ज्यादा प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें- MP : डॉ. खालिद खान कौन? इलाज के नाम मरीजों का करता था धर्म परिवर्तन