---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

13 दिन से लापता अर्चना तिवारी मामले में बड़ा अपडेट, मां के पास आया कॉल, GRP को मिला सुराग

मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी जाने के दौरान नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक लापता हो गई थी। AC कोच B3 में उसका बैग मिला लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं था। परिवार ने दावा किया कि अर्चना ने अपनी मां से फोन पर बात की है। 13 दिन की तलाश के बाद GRP को उसकी लोकेशन का क्लू मिला है और टीम उसकी तलाश में रवाना हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 19, 2025 13:53
katani news
कटनी से लापता लड़की अर्चना तिवारी

MP के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के मामले में नया अपडेट सामने आया है। अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी, इसके बाद लापता हो गई थी, उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। अर्चना तिवारी के लापता होने के 13 दिन बाद सुराग मिला है।

अर्चना तिवारी के परिवार ने दावा किया है कि अर्चना ठीक है और उसने फोन किया था और मां से बातचीत की है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अर्चना ने कहां से कॉल किया। वहीं जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अर्चना का टिकट ग्वालियर के एक कांस्टेबल ने बुक किया था।

---विज्ञापन---

अर्चना तिवारी को जल्द कर लिया जायेगा लोकेट- GRP के SP

जानकारी के मुताबिक, GRP को अर्चना तिवारी की लोकेशन का क्लू मिल गया है, जीआरपी जल्द इस मामले को लेकर खुलासा कर सकती है। भोपाल GRP के SP राहुल लोढ़ा ने न्यूज 24 को बताया कि अर्चना तिवारी को जल्द लोकेट कर लिया जाएगा, टीम रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के साथ कमरे के अंदर कैद थे नेता, इतने में पहुंची बीवी…गुस्सा जागा-पति पाइप पकड़कर भागा

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि अर्चना तिवारी का ग्वालियर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए, अर्चना का टिकट बुक करने वाले आरक्षक राम तोमर से सीधा कनेक्शन नहीं है। बता दें कि अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हुई थी। AC कोच B3 में अर्चना का बैग मिला था लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी अर्चना का कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : ‘सोनम रघुवंशी’ केस जैसा एक और कांड, सोनिया ने प्रेमी संग मिलकर मिटाया ‘सिंदूर’, सुलझी मर्डर मिस्ट्री

मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी रेलवे स्टेशन से लेकर दिल्ली, मुंबई, नागपुर तक पुलिस छानबीन कर रही थी। इंदौर में वकालत के साथ ही अर्चना सिविल जज की तैयारी कर रही थी लेकिन उसके अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया था। 13 दिन तक अर्चना की खोज न कर पाने पर पुलिस भी लोगों के निशाने पर आ गई थी।

First published on: Aug 19, 2025 01:47 PM

संबंधित खबरें