Karnataka assembly election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कर्नाटक के नतीजों से जहां कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश में खुश नजर आ रहे हैं तो यह नतीजे बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ाने वाले जरूर हो सकते हैं। इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
एमपी में कर्नाटक का असर नहीं
कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कर्नाटक की जनता का फैसला सर्वमान्य है, वहां का ट्रेंड रहा है एक बार ये एक बार वो। लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर मध्य प्रदेश में नहीं पड़ने वाला है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगवाई में हमने जबरदस्त काम किया है, मध्य प्रदेश में हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीवन बदलने का काम किया है, 2023 में हमारी सरकार बनेगी।’
15 महीने की सरकार जनता ने देखी है
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘लोगों ने 15 महीने की कमलनाथ की सरकार को देखा है जो मिस्टर बंटाधार के इशारे पर चल रही थी, जनता ने पहचानती है यह क्या कहते हैं कितना झूठ बोलते हैं। वहीं कर्नाटक में कमलनाथ की खरीद-फरोख्त के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जीवन भर करते क्या रहे हैं, खरीद-फरोख्त के अलावा। कमलनाथ को सिर्फ पैसा दिखता है।’
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से इतर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। जिस पर बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। बीजेपी को यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत पर वीडी शर्मा ने कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त मेहनत की यही कारण है कि प्रचंड बहुमत से वहां हमको जीत मिल रही है।’