MP Politics: कांग्रेस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद लगातार हर जिले का दौरा कर रहे हैं। बड़वानी पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसने कांग्रेस के विधायकों की ही टेंशन बढ़ा दी है।
मौजूदा विधायकों के भी कट सकते हैं टिकट
दरअसल, बड़वानी में मंडलम सेक्टर की बैठक में पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ‘कांग्रेस में सर्वे के आधार पर ही टिकट तय होंगे। सर्वे में पिछड़ने वालों के भी टिकट कांटे जा सकते हैं। क्योंकि प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतता बल्कि चुनाव स्थानीय संगठन चुनाव जीताता है। कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं विधायकों को भी सर्वे दिखा दूंगा। यानी इशारो इशारो में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी सर्वे के आधार पर ही तय होंगे।
कमलनाथ के बयान से यह बात साफ होती नजर आ रही है कि अगर कांग्रेस के मौजूदा विधायक सर्वे में पिछड़ते हुए नजर आते हैं तो फिर पार्टी उनके टिकट काट सकती है। कमलनाथ की इस घोषणा के बाद सबकी नजरें अब कांग्रेस के उस सर्वे पर टिकी है जिसके आधार पर टिकट तय होंगे।
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
इस दौरान कमलनाथ ने बड़वानी में सीएम शिवराज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझ रही है कि शिवराज जी की घोषणाएं नाटक हैं। अगर हमने हजार कहा तो वो 15 हजार कहेंगे। आज जनता बीजेपी के सारे छल समझ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि जनता अब बीजेपी के झूठ और प्रपंच से तंग आ चुकी है।’