Kamal Nath Facebook Account hack: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है। हैकर्स ने उनके फेसबुक अकाउंट से कई पोस्ट किए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद आईटी एक्सपर्ट की टीम अकाउंट को रिकवर करने में जुट गई है। साथ ही हैकर्स के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अकाउंट किसने हैक किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने उनके अकाउंट से मीम और कई वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें से एक वीडियो में कोमोडो ड्रैगन को हिरण का शिकार करते हुए देखा जा सकता है।
गुमराह करने के लिए 15 अगस्त की तारीख के साथ शेयर किया पोस्ट
कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट से हैकर्स ने एक के एक बाद कई वीडियो शेयर किए। जिसमें उनके एक पुराने फोटो को 15 अगस्त की तारीख के साथ पोस्ट किया गया है। इसमें हैकर्स ने लिखा है कि 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
इसके अलावा एक प्रैंक वीडियो भी शेयर किया गया है, इसमें एक शख्स हॉस्पिटल के बेड पर मरीज को लिफ्ट में लाता है। जब लिफ्ट बंद होती है तो मरीज लिफ्ट में मौजूद शख्स के साथ प्रैंक कर देता है।
बता दें कि हैकर्स के द्वारा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने के कई मामले समाने आ चुके हैं। अभी दो दिन पहले बागपत के छपरौली से पूर्व विधायक का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया के हैकर ने उनके अकाउंट से अश्लील पोस्ट वायरल कर दिया था। जब उन्हें इस मामले के बारे में पता चला तो तुरंत एसपी और साइबर क्राइम को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियों से मुक्त होते ही खेत में करते दिखे काम
ये भी पढ़ें: ये कैसी लाचारी, मरीज को कंबल में डालकर ले गए डॉक्टर के पास