MP News: सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर आगामी चुनाव में नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। जिससे प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है। बीजेपी विधायक अगर सच में नई पार्टी बनाते है तो इससे बीजेपी के समीकरण बिगड़ सकते हैं। इस बीच विंध्य अंचल के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़ा बयान दिया है।
नारायण त्रिपाठी से मिलेंगे विजयवर्गीय
रीवा जिले के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब नारायण त्रिपाठी के अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सारा देश महत्वपूर्ण है, लेकिन विंध्य ने पिछले चुनाव में अच्छा साथ दिया था। इस बार भी विंध्य में जो माहौल है, उससे हम देखते हुए हम सौ प्रतिशत सीटे जीतेंगे। लेकिन नारायण त्रिपाठी ने विंध्य की मांग की है ऐसे में उनसे मुलाकात करके चर्चा करूंगा।’ इस दौरान विजयवर्गीय ने एक और बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव सीएम शिवराज के नाम पर ही लड़ा जाएगा।
चुनाव में सबकी जिम्मेदारी तय होगी
रीवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘अगामी चुनाव को देखते हुऐ सभी को लगना है किसकी क्या जिम्मेदारी होगी इस पर चर्चा की जाएगी, क्योंकि सबकी जिम्मेदारी तय होती है। विंध्य में बीजेपी के कार्यकर्ता सक्रिए हैं।’ बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी को विंध्य अंचल में ही सबसे ज्यादा सफलता मिली थी। विंध्य में बीजेपी को 30 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में पार्टी का विंध्य पर पूरा फोकस बना हुआ है।
वहीं पिछले दिनों महिलाओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के सवाल पर और विपक्ष के माफी मांगने की मांग पर विजयवर्गीय ने कहा की ‘मैने कोई ऐसी बात ही नहीं कही तो क्यों माफी मांगू, उन्होंने वीर संवारकर पर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा की वो या तो वीर सांवरकर को जानते नहीं या अंजान बन रहे है। उन पर अनर्गल टिप्पाड़ी करना यह दर्शाता है की राहुल गांधी का कितना अल्प ज्ञान है।