MP Politics: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर जारी है। बीजेपी के विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देते हुए सिंधिया सर्मथकों पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया दी है।
चुनाव में आवागमन चलता रहता है
दरअसल, बीजेपी विधायक ने इस्तीफा देते हुए सिंधिया समर्थको पर कई आरोप लगाए हैं, जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है, चुनाव के 2 महीने पहले त्यागपत्र देना उनकी मंशा बताता है कि वह क्या करना चाहते हैं।’ बता दें कि वीरेंद्र सिंह रघुवंशी कभी सिंधिया समर्थक ही माने जाते थे, लेकिन उनसे अनबन के चलते पहले वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, जबकि अब बीजेपी छोड़कर एक बार फिर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकले हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
सिंधिया ने कहा ‘मध्यप्रदेश में इतिहास में परिवर्तन एक बार हुआ था। जब मेरी दादी मां ने डीपी मिश्रा की सरकार को सबक सिखाया था। 2020 में कांग्रेस की सरकार ने किसान, नौजवान, महिलाओं से वादाखिलाफी की थी। 15 महीनों की सरकार में भ्रष्टाचार का आलम था। एक साथ 6 कैबिनेट मंत्री ने सरकार से त्यागपत्र दिया था, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि चुनाव के 2- 4 महीने पहले त्यागपत्र दिया जाता है। आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, एक हजार बिस्तर का अस्पताल नहीं बन पाता। लाड़ली बहना योजना शुरू नहीं हो पाती। ये सब भाजपा ने किया है।’
वहीं चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं। गडकरी जी, राजनाथ जी सभी उपस्थित होंगे। मध्यप्रदेश का इतिहास है कि हमने विकास और खुशहाली के लिए काम किया है और आगे भी हम काम करेंगे।’
जिनके दिल नहीं मिले वह गले मिल रहे हैं
इसके अलावा मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे,आज वे लोग गले मिल रहे हैं। सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे है। जिन्होंने एक दूसरे पर केवल कटाक्ष ना किया हो, एक दूसरे के सीबीआई केस बनाये हो। वो सब आज अब एक ही टेबल पर बैठ रहे हैं। इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख है, कुर्सी का प्यार है। लेकिन देश की जनता ने वह बार-बार कह दिया है। उनका विश्वास और प्यार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है।’
ये भी देखें: महिलाओं को शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा