Jyotiraditya Scindia Mother Health Update: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार-प्रसार में लगे भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व राजमाता माधवीराजे सिंधिया इन दिनों दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। रविवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा। हालांकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार दोपहर दिल्ली से ग्वालियर लौट आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मां की हालत बेहद नाजुक है, वो इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहते सकते हैं।
मध्य प्रदेश की सभी सातों सीटों पर बीजेपी की जीत होगी-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.#Ekdarpan #Network10 #MadhyaPradesh #Gwalior #BJP #JyotiradityaScindia #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElections2024 #Elections2024 #news @BJP4India @BJP4MP @JM_Scindia pic.twitter.com/6nomANsaHh
---विज्ञापन---— Network10 (@Network10Update) May 6, 2024
मां की हालत बेहद नाजुक
दिल्ली से ग्वालियर वापस लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां माधवीराजे सिंधिया के हेल्थ के बारे बात करते हुए बताया कि उनकी हालत बेहद नाजुक है, वो इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहते सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां माधवीराजे सिंधिया की तबीयत काफी दिनों से गंभीर चल रही है। यही वजह है कि रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की जानकारी मिलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से और उनके बेटे युवराज महानआर्यमन सिंधिया गुना से दिल्ली पहुंचे थे।
यह भी पढे़ं: कांग्रेस पर भड़के सीएम मोहन यादव, आंतकी हमले को बताया था ‘भाजपा का स्टंट’
चुनाव में जीत का है विश्वास
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा की उन्हें पूरा विश्वास है इस फेज में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर लहराएंगा। ग्वालियर, भोपाल सहित सभी डिवीजन की सीट हम जीत रहे हैं। बता दें कि महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दो दिन पहले ही अपने सारे कार्यक्रम को रद्द करके दिल्ली पहुंच गई थी। माधवीराजे सिंधिया की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब है, एम्स में उनका इलाज चल रहा है।