मध्य प्रदेश से लगातार गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के साथ प्रोफेसर द्वारा शोषण की खबरें आ रही हैं। दो ताजा मामले जबलपुर और ग्वालियर से सामने आए हैं। जहां ग्वालियर के सरकारी महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में टीचर छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है। वहीं, जबलपुर के OFK गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर छात्राओं को डर्टी मैसेज भेजने के अलावा उनके साथ गंदी हरकतें भी करता है। दोनों कॉलेज की छात्राओं ने टीचर और प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
आंदोलन के बाद दर्ज हुई FIR
ग्वालियर के सरकारी महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने कॉलेज मैनेजमेंट और पुलिस से अपने टीचर आजम खान की शिकायत की है। छात्रा ने कॉलेज मैनेजमेंट को बताया कि टीचर आजम खान उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। जब इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो एबीवीपी ने आंदोलन छेड़ दिया। मामला तूल पकड़ने लगा, तो कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने जांच में आजम खान को दोषी पाया है। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने टीचर को हटाने का आदेश जारी किया और 7 अप्रैल को पड़ाव थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: गुजरात: पोरबंदर, जामनगर और द्वारका के बीच सफर होगा आसान; केंद्र से 1271 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
अश्लील और गंदे मैसेज
जबलपुर के OFK गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के इकोनॉमिक्स प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (53) के खिलाफ डर्टी मैसेज और गंदी हरकत करने की शिकायत की है। छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रोफेसर अब्दुल करीम खान उन्हें लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है। कई छात्राओं ने तो थाने में व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट को सबूत के तौर पर दिखाकर शिकायत दर्ज करवाई है। इन स्क्रीनशॉट में प्रोफेसर द्वारा लिखे गए अश्लील और गंदे मैसेज दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन भी किया। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित छात्रा और विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।