Indore Sub-inspector Beating Viral Video Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं। एमपी के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस घटना का वीडियो शेयर करके राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंदौर में “थर्ड-डिग्री” की सिक्योरिटी है!
मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री!
फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे हैं! @DrMohanYadav51 जी,
भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का किराया ₹910 है! कभी समय निकालिए! कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा! pic.twitter.com/z87Y4hWxpM---विज्ञापन---— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 6, 2025
कांग्रेस ने उठाए सवाल
वहीं, इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने इस वीडियो को अपने X पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इंदौर में थर्ड-डिग्री की सिक्योरिटी है! इसके भी गुंडे पुलिसवाले को पीट रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि सीएम मोहन यादव को टैग करते हुए भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन के किराये का तंज कसते हुए कानून व्यवस्था के लिए समय निकालने को कहा है।
इंदौर के बाणगंगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के साथ नशे की हालत में पुलिस कर्मी और उसके साथियों ने की मारपीट
नशेड़ी युवक सब इंस्पेक्टर को थार गाड़ी में जबरदस्ती ले गए बैठाकर
पुलिस कर्मी के साथ जमकर की मारपीट
आरोपी पुलिसकर्मी को बाणगंगा पुलिस ने लिया हिरासत में
2 आरोपी फरार pic.twitter.com/0T49LrHhOG
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) February 5, 2025
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि इंदौर के बाणगंगा थाना में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने बुधवार रात कार में शराब पी रहे 4 युवकों को शराब पीने से रोका था। इससे नाराज युवकों ने पहले तो सब इंस्पेक्टर का वायरलेस सेट छीना, फिर जमकर पीटा। इतना ही नहीं, उन लोगों ने सब इंस्पेक्टर को गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती माफी मंगवाई और उसका वीडियो भी बनवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: दहेज हत्या में सास-ससुर और पति को फांसी, बरेली कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
पुलिस का एक्शन
इस मामले पर इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी, तो पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है। बाकी 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।