Rahul Gandhi: राहुल गांधी को मानहानि मामले में हुई सजा का मामला गर्माया हुआ है। देशभर में अभी भी कांग्रेस के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इंदौर पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर भी निशाना साधा है। शशि थरूर ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की है।
मामले को समझना चाहिए: शशि थरूर
इंदौर में शशि थरूर ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘ राहुल गांधी ने चुनावी भाषण में कहा था उसमें तीन चार नाम लेकर कहा था, इन सब के नाम पर यह क्यों है उन्होंने कभी नहीं कहा सारे मोदी चोर है मेरे ख्याल में कम से कम इस केस में दोनों इंटरप्रिटेशन समझना चाहिए था। कम से कम अगर कोई सजा देने थी तो वॉर्निग देना था की ऐसा मत कहिए, लेकिन ज्यादा से ज्यादा सजा 2 साल की सजा जो मैक्सिमम सजाएं हैं यह गलत है।’
शशि थरूर ने कहा कि ‘इस सजा के कारण ही उनकी संसद क्षेत्र से डिसक्वालीफिकेशन हुई है, यह सब मेरे ख्याल में बहुत बुरी बात है। केस चलाया गुजरात में बोनाफाईड है या मेला फाइट है, जिसने पिटिशन लगाई है वह खुद रोज हाईकोर्ट जाता है, इसको स्टे कर दीजिए उस पर स्टे हो जाता है। 2 साल तक स्टे चलता है। लेकिन जब संसद संत्र चलता है तो वह चाहता है कि इस मामले पर सुनवाई होनी चाहिए। फिर जज का ट्रांसफर किया जाता है, एक तो प्रमोटी जज को भेजा जाता है, कुछ दिन पहले प्रमोट किया और वही ऑर्डर देता है।’
बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। जबकि कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन भी हो रहा है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के समर्थन में लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
शशि थरूर ने कमलनाथ से की मुलाकात
इंदौर में शशि थरूर ने कमलनाथ से भी मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में लेखक और पत्रकार पीयूष बबेले जी की किताब ‘गांधी सियासत और सांप्रदायिकता’ का विमोचन किया। इसी कार्यक्रम में शशि थरूर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें