इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी के तौर पर हिरासत में लिया गया है, जबकि हत्या के आरोप में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही सोनम का कथित प्रेमी भी पुलिस की हिरासत में है। मामले की जांच मेघालय पुलिस कर रही है, और अब इस हत्याकांड से जुड़ी कई नई परतें खुल रही हैं।
पेड़ के नीचे बनाई गई योजना
पूछताछ के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार राजा की हत्या की योजना एक पेड़ के नीचे बैठकर बनाई गई थी। 10 जून को पुलिस एक आरोपी को लेकर उस स्थान पर पहुंची, जहां यह योजना रची गई थी। यह पेड़ इंदौर के नंदबाग क्षेत्र के पास एक खाली मैदान में स्थित है।
बताया जा रहा है कि इसी पेड़ के नीचे बैठकर सोनम और अन्य आरोपियों ने राजा की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। इस पेड़ के 2 किलोमीटर के दायरे में ही सोनम रघुवंशी और अन्य सभी आरोपियों के घर स्थित हैं।
इस बीच, आरोपी राज कुशवाहा की बहन का कहना है कि उसका भाई इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे सकता और उसे झूठा फंसाया जा रहा है।
सोनम और राज की चैट से सनसनीखेज खुलासे
सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज के बीच हुई चैट से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सोनम ने राज से कहा था कि उसे राजा का हाथ लगाना भी पसंद नहीं है। उसने यह भी बताया था कि शादी के सिर्फ तीन दिन बाद ही उसने राजा की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। मेघालय पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम ने हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था।
हत्या नहीं, सुनियोजित साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद सोनम ने स्वीकार किया कि राजा की हत्या उसकी सोची-समझी योजना का हिस्सा थी। राजा का शव बरामद होने के बाद मेघालय पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह महज दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।