Global Investors Summit: मध्य प्रदेश के भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (24-25 फरवरी) का आज आखिरी दिन है। जीआईएस के अंतिम दिन कार्यक्रम का समापन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। उन्होंने मानव संग्रहालय में इस आयोजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने नया प्रयोग किया है जो कई राज्यों को दिशा दिखाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर अब बन चुका है। एमपी में जमीन है, माइंस भी हैं और मिनरल्स भी हैं। कांग्रेस सरकार पर भी अमित शाह ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक समय तक मध्य प्रदेश को बीमार राज्य में गिनती होती थी। बिजली, रोड, पानी सब में बीमार राज्य में एमपी गिना जाता था।
मध्य प्रदेश देश बन गया कॉटन कैपिटल
अमित शाह ने कहा कि पिछले 20 साल में 5 लाख किलोमीटर की सड़क बनाई गई है। प्रदेश 25 फीसदी कॉटन की सप्लाई करता है। मुझे विश्वास है कि एमपी की टीम सफल होगी। 2047 में विश्व की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर सामने आएंगे। सड़क, एयर कनेक्टिविटी समेत कई महत्वपूर्ण संस्थान हैं। मध्य प्रदेश देश का कॉटन कैपिटल बन गया है।
Addressing the closing ceremony of Global Investors Summit-2025, in Bhopal, Madhya Pradesh. #MPGIS2025 https://t.co/DLFQ39NJYl
— Amit Shah (@AmitShah) February 25, 2025
---विज्ञापन---
MP में निवेशकों को मिलेगा अच्छा माहौल
अमित शाह ने आगे कहा कि फूड प्रोसेसिंग के लिए भी मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है। पहले बड़ी आबादी को बैंक अकाउंट खोलने का भी सौभाग्य नहीं मिला था। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो मध्य प्रदेश में निवेश करने आए हैं, उन्हें एक अच्छा माहौल मिलेगा।
इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मानव संग्रहालय में गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत अपने स्वर्णिम काल से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री जिस तरीके से मेहनत करते हैं, उसके कदम से कदम मिलाकर अमित शाह चलते हैं। हमने 1 साल पहले इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की थी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का समापन समारोह #GISMP2025 #BhopalGIS https://t.co/MVM9xi7uE8
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2025
उद्योगपतियों को निवेश में दिक्कत न आए- सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि बाबा महाकाल की नगरी से इसकी शुरुआत की गई। पिछले 1 साल के अंदर हमने प्रदेश में निवेश के लिए एक इकोसिस्टम बनाने की कोशिश की। जब अपने प्रयास करना शुरू किया तो कई चीजों में बदलाव किया गया। हमारा यही उद्देश्य था कि उद्योगपति को निवेश करने में कोई दिक्कत न आए।
30 लाख 77 हजार करोड़ के MOU हुए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि 300 से अधिक कंपनियों के एमडी GIS में शामिल हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से पिछले 1 साल को हमने उद्योग और रोजगार को समर्पित किया। प्रदेश में मालवा, ग्वालियर चंबल में काफी संभावना है। 300 से अधिक कंपनियों के एमडी, सीईओ शामिल हुए। 30 लाख 77 हजार करोड़ के MOU हुए हैं। इसमें 7 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- MP GIS 2025: रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साइन किया MOU