---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

ग्वालियर में गिरफ्तार केंद्रीय पर्यटन मंत्री का फर्जी भतीजा, 12वीं पास आरोपी ने पुलिस को सुनाई फिल्मी कहानी

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे 12वीं पास जालसाज को पकड़ा है, जो खुद को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भतीजा बताकर लोगों के साथ ठगी करता था। पढ़ें ग्वालियर से करण मिश्रा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 5, 2025 09:39
Gwalior News (1)
केंद्रीय पर्यटन मंत्री का फर्जी भतीजा गिरफ्तार (News24 GFX)

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक फर्जी भतीजे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर आरोपी ने फिल्मी कहानी सुनाई और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के आगे उसका झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। पुलिस ने इस 12वीं पास जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

12वीं पास ने खुद बताया केंद्रीय मंत्री का भतीजा

यह मामला जनकगंज थानाक्षेत्र का है। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहित शेखावत नहीं बल्कि मनोज श्रीवास है, जो भिंड जिले के गोहद का रहने वाला है। 12वीं पास मनोज श्रीवास खुद को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भतीजा मोहित शेखावत बताकर लोगों के साथ ठगी करता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से CBI और गृह मंत्रालय के फर्जी आईकार्ड भी मिले।

---विज्ञापन---

नौकरी के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी

12वीं पास इस ठग ने ग्वालियर के अमित रावत के साथ धोखाधड़ी की, जिसकी शिकायत अमित ने जनकगंज पुलिस थाने में की है। अमित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खुद को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भतीजा मोहित शेखावत बताया और उसकी बहन की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 9 लाख रुपये ठग लिए। इस शिकायत पर पुलिस ने भी एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: स्वदेशी दवाओं को मिलेगा नया बाजार, जानें क्या है भारत-त्रिनिदाद टोबैगो के बीच हुए 6 समझौते

---विज्ञापन---

पूछताछ में आरोपी ने सुनाई फिल्मी कहानी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने गोविंदा की फिल्म ‘जिस देश मे गंगा रहता है’ जैसी एक फिल्मी स्टोरी सुनाई। उसने कहा कि सच में मेरा नाम मोहित शेखावत ही है, लेकिन मेरे जन्म के बाद गृह ठीक नहीं थे। मुझ पर मौत का खतरा था। इसलिए मेरे माता-पिता ने गोहद के श्रीवास परिवार को मुझे पालने के लिए दे दिया था।

First published on: Jul 05, 2025 09:39 AM

संबंधित खबरें