जबलपुर : अक्सर चर्चा में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार तो चर्चा इतना विकराल रूप ले गई कि गूगल, मेटा (पहले फेसबुक), यूट्यूब, एक्स और पांच अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म भी लपेटे में आ गए हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मानहानि के एक मामले में इन सभी को आदेश दिया है कि इन्हें अपने यहां से विवादित टिप्पणियां हटानी ही हटानी पड़ेंगी।
ये है 10 महीने पुराना विवाद
दरअसल, फरवरी 2023 में दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की एक महासभा में मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा था कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी मां की दूध पिया है तो मेरा भूत उतार कर दिखाए। इस दौरान उन्होंने अपने हमला कराने का आरोप भी धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लगाया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो इसी के विरोध में बीते दिनों बागेश्वर धाम के रंजीत पटेल नामक एक अनुयायी ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिका में थी ये मांग
याचिका में स्कंद पुराण, गुरु गीता और तैत्रेयी उपनिषद का हवाला देते हुए धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भगवान का नित्य अवतार बताया गया था। कहा गया था कि शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो ट्रेंड कर रहा है। पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की तरफ से किए गए विवादित कमेंट्स जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसकी वजह से लाखों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है।
यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के कत्ल से राजस्थान में तनाव; DGP रख रहे हालात पर नजर, वसुंधरा का भी आया बयान
कोर्ट ने दिया आदेश-आपत्तिजनक चीजें हटाएं
कोर्ट की शरण ले धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायी ने मांग की थी कि चल रहे एक वीडियो से इस वीडियो को हटाया जाए। याचिकाकर्ता के वकील पंकज दुबे ने बताया कि मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गूगल, मेटा (पहले फेसबुक), यूट्यूब, एक्स और पांच अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपने यहां से सभी मानहानिकारक कंटेंट्स हटाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है रोहित गोदारा, जिसने करणी सेना अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi के कत्ल की ली जिम्मेदारी