MP News: इंदौर में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां दो बाइक क्रेन में जा घुसी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बच्ची दो पुरुष और एक महिला शामिल है। जबकि एक महिला घायल बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
इस तरह हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक क्रेन और बस सांवेर की तरफ जा रही थी। तभी कार ने क्रेन को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही कार ने ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक चालक घबरा गए और वह सीधे क्रेन में जा घुसे। जहां दो बाइक पर सवार 5 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक एक महिला घायल हो गई।
घटना के बाद लगा लंबा जाम
वहीं इस घटना के बाद इंदौर के बाणगंगा ब्रिज के दोनों तरफ बड़ा जाम लग गया। दोनों तरफ गाड़ियों के जाम लगने से रफ्तार रुक गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। तब कही जाकर जाम खुलवाया गया।