Former MLA Car Hit An Auto: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक पूर्व विधायक की कार ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में ऑटो में सवार 4 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकरउसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पूर्व विधायक की कार ने ऑटो को मारी टक्कर
यह जिले के सोहागपुर थानाक्षेत्र के कोनी तिराहे के पास सिद्ध बाबा टर्निंग के पास हुआ। ऑटो को टक्कर मारने वाली कार पूर्व विधायक कमला सिंह की बगैर नंबर की वैगनआर कार थी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक की कार तेज रफ्तार के साथ सड़क पर चल रही थी। इस दौरान कार ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ऑटो में 4 से अधिक लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त खुद पूर्व विधायक कमला सिंह कार में सवार थे। वह शहडोल से अपने गृह ग्राम कुंअर सेझा जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: युवकों के बीच था प्रेम प्रसंग, भोपाल के जेंडर चेंज मामले में सामने आया बड़ा अपडेट
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद कुछ देर तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से तुरंत शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि दो व्यक्ति की हालत गंभीर है।