Digvijay Singh: कभी कांग्रेस के वरिष्ट नेता रहे गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद लगातार पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं। गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा था, जिस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद पर पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है।
आपने पार्टी के साथ दगा किया
दरअसल, गुलाम नबी आजाद के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया। अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे।’
गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !! https://t.co/8eVsWlA5EZ— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 5, 2023
---विज्ञापन---
गुलाम नबी ने दिया था बड़ा बयान
गुलाम नबी आजाद ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता। नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरे कोई मतभेद नहीं हैं। मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से कोई मतभेद नहीं है। बेशक मैंने अपनी किताब में नेहरू जी के समय में, इंदिरा जी के समय में, राजीव जी के समय में क्या गलत हुआ, इसका उल्लेख किया है, लेकिन मैंने यह भी कहा कि वे बड़े नेता थे।’ इससे पहले उन्होंने कल भी कांग्रेस को लेकर बयान दिया था।
कांग्रेस से अलग हो चुके हैं आजाद
बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे। लेकिन पिछले साल उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई है। माना जा रहा है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। खास बात यह है कि आजाद ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘आजाद’ किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपने 55 साल के राजनीतिक अनुभवों का जिक्र किया है। किताब लॉन्च से एक दिन पहले गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था।