Vikram Singh Viral Video: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिगरेट पीते-पीते उनका पुलिस को धमकी देने का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसा होने के बाद पुलिस ने आदित्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने और गाली गलौज करने का मामला किया दर्ज है।
रास्ते को लेकर पुलिस से भिड़ गए विक्रम सिंह
दरअसल राघौगढ़ में जेपी कॉलेज के पास महिला सुरक्षा और जागरुकता अभियान को लेकर ‘मैं हूं अभिमन्यु अभियान’ चल रहा था। इसी समय आदित्य का काफिला रास्ते से निकला। पुलिस ने यहां एक तरफ का ट्रैफिक रोका था। जब आदित्य विक्रम सिंह वहां पहुंचे तो वे पुलिस से वहीं से निकलने को लेकर भिड़ गए। उनका कहना था कि वे वहीं से निकलेंगे।
— Hello (@hello73853) October 11, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देशभर के 120 शहरों की करेगा GIS मैपिंग
जाम होने पर बढ़ गया विवाद
यहां जाम की स्थिति होने पर विवाद बढ़ गया। आदित्य ने एसडीओपी दीपा और रामगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान से की जमकर बहस भी की। जब पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो प्रोग्राम को बंद कराने की धमकी भी देने लगे। इस घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने पर आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
विक्रम सिंह के ड्राइवर ने भी दी धमकी
बता दें कि एफआईआर में आदित्य विक्रम सिंह के ड्राइवर उधम सिंह के द्वारा भी धमकाए जाने और दुर्व्यवहार करने की बात कही सामने आई है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी भरे लहजे में कहा कि आदित्य विक्रम सिंह छोटे राजा लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने नुक्कड़ नाटक के दौरान मौजूद जेपी कॉलेज के रजिस्ट्रार संजय मिश्रा और अन्य स्टाफ के साथ भी अभद्रता की।
यह भी पढ़ें: Video: धरने पर बैठे, इस्तीफा दिया… फटकार पड़ी तो वापस लिया! वायरल हुआ भाजपा विधायक का ‘ड्रामा’