---विज्ञापन---

‘जो राम को नहीं मानते, उनका त्रिवेणी संगम पर क्या काम…’, महाकुंभ में अल्पसंख्यकों को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

Dhirendra Krishna Shastri on Maha Kumbh 2024: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ 2024 में अल्पसंख्यकों के दुकान नहीं लगाने के अखाड़े के फैसले पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन और राम को नहीं मानते हैं, उनका त्रिवेण संगम में क्या काम?

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2024 16:19
Share :
Dhirendra Krishna Shastri on Muslim in Maha Kumbh 2024
Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri on Muslim: महाकुंभ में अल्पसंख्यकों के दुकान नहीं लगाने के अखाड़े के फैसले पर धीरेंद्र शास्त्री ने मुहर लगा दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा क महाकुंभ से अल्पसंख्यकों का प्रवेश वर्जित रखना चाहिए। उन्हें दुकान भी नहीं देना चाहिए। जो सनातन धर्म के बारे में नहीं जानता हो, वह महाकुंभ में दुकान कैसे संचालित कर सकता है?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में अखाड़ा द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को दुकान नहीं दिए जाने की मांग को सही ठहराया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग राम और सनातन को नहीं मानते हैं, उन्हें त्रिवेण संगम पर जाने का क्या काम?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘पापा से एक गलती हुई, उनको विधायक बना दिया…’, मीसा भारती का सम्राट चौधरी पर तंज, PK पर क्या बोलीं?

अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल ठीक

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल ठीक है। महाकुंभ में गैर हिंदुओ को दुकान नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा महाकुंभ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश भी वर्जित होना चाहिए। इस दौरान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का गीत भी गुनगुनाया। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? जब गैर हिंदू भगवान राम के नहीं है तो फिर महाकुंभ में उनका क्या काम है?

---विज्ञापन---

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पूर्व में कई थूक कांड सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों में सबक लेने की जरूरत है। जिन्हें सनातन के बारे में जानकारी नहीं है वे सनातनी लोगों के बीच में बैठकर व्यापार नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वे अखाड़े के फैसले का स्वागत करते हैं?

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2024 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें