Damoh Conversion Case: दमोह के बहुचर्चित धर्मान्तरण मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ईसाई मिशनरी अजय लाल द्वारा संचालित आधार शिला संस्थान के बाल गृह की मान्यता निलंबित कर दी है। यहां पर बता दें कि NEWS 24 मध्य प्रदेश-छ्त्तीसगढ़ टेलीविजन चैनल ने इस बाबत प्रमुखता से खबरें प्रसारित की थीं।
बता दें कि बाल आयोग के निरिक्षण के बाद हुए कई खुलासे हुए थे। आरोप है कि बाल गृह में देवेंद्र डोनियल नाम के कर्मचारी ने एक बच्ची का यौन शोषण शोषण किया था।
बता दें कि मामला दमोह में ईसाई मिशनरी की आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित बाल भवन का है, जहां पर पूर्व में बाल आयोग की टीम को शिकायत मिली थी कि बालभवन के कर्मचारी देवेंद्र डेनियल ने एक नाबालिक से यौन शोषण किया है।
शिकायत पर बाल आयोग की टीम ने आधारशिला संस्थान के बाल बहन पहुंचकर मामले की जांच की थी और पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपी देवेंद्र डेनियल के खिलाफ दमोह के देहात थाना मे मामला दर्ज कराया गया था।
5 लाख महिलाओं के खाते में कब आएगा कितना पैसा? सीएम शिवराज सिंह ने कर दिया खुलासा