Crime News: मध्य प्रदेश में गुरुवार को एक के बाद एक लगातार तीन आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयास के मामले सामने आए। भोपाल, इंदौर और मुरैना में कुल 10 लोगों ने आत्मघाती कदम उठाए, जिनमें से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चों समेत पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड के बाद परिवार ने मौत को गले लगाया
पहला मामला भोपाल का है। यहां एक परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद फांसी लगाकर दंपति ने खुद भी जान दे दी।
जांच में सामने आया है कि भूपेंद्र विश्वकर्मा एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया था। इतना ही नहीं कंपनी ने उसके मोबाइल और लैपटॉप से व्यक्तिगत डेटा लेकर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
प्रेमिका से हुई लड़ाई तो लगा ली फांसी
दूसरा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां के परदेशीपुर क्षेत्र में मनीष सुनहरे (21) चाय की दुकान चलाता था। गुरुवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपनी वीडियो बनाया था। इसमें युवक ने अपनी प्रेमिका से विवाद होने के बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पिता ने बेटी और उसके तीन बच्चों के साथ पिया जहर
तीसरा मामला मुरैना जिले का है। यहां एक शख्स पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर अपनी साली के साथ चला गया। इसके बाद महिला के पिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पिता ने बेटी और बेटी के तीन बच्चों को सत्तू में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद खुद भी पी लिया। जैसे ही आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला सिविल लाइन के छौंदा गांव का है।
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By