Jabalpur News: जबलपुर में छात्रा वेदिका ठाकुर की हत्या के बात से ही आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ कांग्रेस बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रही है। आज जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर बीजेपी नेता के ऑफिस के पास पहुंच गए। हालांकि मौके पर पुलिस और प्रशासन पहले से ही मौजूद था।
कांग्रेस ने चलाया था अभियान
वेदिका हत्याकांड को लेकर कांग्रेस आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही थी इसी मांग के साथ कांग्रेस ने एक दिन पहले ही शहर में ऐलान कर दिया कि को यदि शासन आरोपी विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर नहीं चलाता है तो कांग्रेसी खुद बुलडोजर से प्रियांश विश्वकर्मा के घर को जमींदोज कर देगी। जिसके बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ता आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पहुंचे लेकिन आधा किलोमीटर दूर ही कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म हो गया।
छात्रा की अस्पताल में हुई मौत
बता दें कि जबलपुर में बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा गोली मारने से एमबीए की छात्रा वेदिका ठाकुर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि पीठ में गोली फंसी होने के चलते उसे शरीर में जहर फेल गया। जिससे उसकी मौत गई।
घटना में आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि छात्रा की मौत के बाद मामले में धारा 302 बढ़ा दी है। छात्रा के परिजन मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है।
वहीं इस मामले में बीजेपी के नगर प्रभात साहू का कहन है कि आरोपी प्रियांश पार्टी में नहीं है। गाड़ी पर तो कोई भी बीजेपी का झंडा लगा सकता है। लेकिन वह बीजेपी का सदस्य नहीं है। एक अपराधी के पार्टी के नाम का इस्तेमाल करने पर और उसके खिलाफ एफआईआर होने के बाद बीजेपी का कहना है कि प्रदेश संगठन से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे।