MP News: देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल एकजुटता में लगे हैं। कल बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस सहित अन्य कई दल शामिल होंगे। जिसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं इस बैठक पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है।
ख्याली पुलाव पकाते रहे
दरअसल, जब विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ये लोग ख्याली पुलाव पकाते रहे, लेकिन सभी रिकॉर्ड तोड़ 2024 में पीएम मोदी सरकार बनाएंगे। दीवार पर साफ लिखा है की 2024 में पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुमत से मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार आ रही है।’
पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। मोदी की इसी लोकप्रियता से विपक्ष में घबराहट है। सीएम शिवराज ने उदाहरण देते हुए कहा जैसे बाढ़ में एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग लटक जाते हैं। वैसे ही पीएम मोदी की समर्थन की बाढ़ की डर से विपक्ष एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बाढ़ के पहले ही सब आपस मे लड़ रहे हैं। किसी के पीएम के पोस्टर लग रहे हैं, बंगाल और यूपी में कहा जा रहा घुसने नहीं देंगे।’
विपक्षी दलों की बैठक
बता दें कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं इस बैठक से पहले ही बिहार के महागठबंधन से जीतनराम मांझी की पार्टी हम अलग हो चुकी है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन को झटका जरूर लगा है।