---विज्ञापन---

CM शिवराज बोले-चक्की ऐसी चली कि अपनी ही सरकार पीस ली, कमलनाथ ने भी किया पलटवार

MP Politics: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। कमलनाथ के चक्की वाले बयान के बाद से ही सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ आमने-सामने आ गए हैं। ग्वालियर में सीएम शिवराज ने फिर कमलनाथ पर निशाना साधा तो पीसीसी चीफ ने भी पलटवार किया। चक्की में अपनी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 24, 2023 15:29
Share :
cm shivraj target kamal nath
cm shivraj target kamal nath

MP Politics: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। कमलनाथ के चक्की वाले बयान के बाद से ही सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ आमने-सामने आ गए हैं। ग्वालियर में सीएम शिवराज ने फिर कमलनाथ पर निशाना साधा तो पीसीसी चीफ ने भी पलटवार किया।

चक्की में अपनी ही सरकार को पीस लिया

ग्वालियर में सीएम शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘पहले मैं कमलनाथ जी को केवल इतना कहना चाहता आजकल बौखलाहट में वह कभी कर्मचारियों को, कभी अधिकारियों को पीसते हैं। कई बार वह कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है। उनकी चक्की ऐसी चली कि उन्हें उनकी सरकार को ही पीस दिया।’

---विज्ञापन---

15 महीने में जनता को पीस दिया

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कभी वह दिग्विजय सिंह को पीसते हैं, कभी अरुण यादव को पीसते हैं, कभी अजय सिंह को पीसते हैं और 15 महीने प्रदेश की जनता को ऐसा पीसा कि आदरणीय सिंधिया जी ने देखा कि विकास तार तार है, प्रदेश लूट रहा है तो फैसला करना पड़ा कि सरकार को छोड़ दो। उनकी चक्की प्रदेश को तबाही के लिए पीसती है। अब वो किसी को बुला ले कोई फर्क नहीं पड़ता है।’

कमलनाथ ने किया पलटवार

वहीं सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है।’

---विज्ञापन---

‘आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी।
आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।’ बता दें कि चुनावी साल में दोनों नेता खुलकर आमने-सामने आ गए हैं।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 24, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें