The Kerala Story: पांच मई को रिलीज हुई The Kerala Story फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी।
सीएम बोले सच्चाई को उजागर करती फिल्म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए कहा कि ‘आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म ‘The Kerala Story’ मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। सीएम ने कहा कि यह फिल्म लव जिहाद, धर्मातंरण और आतंकवाद को उजागर करती हैं उसे बाहर लाती है। लड़कियों को कैसे फंसाया जाता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।’
आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। pic.twitter.com/l5oizjqK7j
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 6, 2023
---विज्ञापन---
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में पहले ही धर्मातरंण को लेकर कानून बनाया गया है। लेकिन The Kerala Story फिल्म इस सच्चाई को और उजागर करती है, इसलिए इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।’
5 मई को रिलीज हुई है फिल्म
बता दें कि The Kerala Story फिल्म पांच मई को रिलीज हुई है। यह फिल्म आतंकवाद और लव जिहाद जैसे विषयों को लेकर बनाई गई है। खास बात यह है कि फिल्म को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। लेकिन फिल्म को रिलीज किया गया।