MP Politics: एमपी में सोमवार को दो बड़े सियासी दिग्गजों के बयानों से सियासी पारा गर्मा गया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उज्जैन के महिदपुर में कहा कि ‘चक्की चलती है, तो बहुत बारीक पिसती है’। वहीं भोपाल में सीएम शिवराज ने कहा कि ये मत सोचो तीन-चार महीने में चुनाव आने वाले हैं, क्योंकि आगे भी हम ही आने वाले हैं। दोनों बयानों के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है।
‘आगे भी हम ही आने वाले हैं’
भोपाल में आयोजित MSME समिट-2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में लगातार नीतियां बना रहे हैं। इसलिए ऐसा मत सोचिए तीन-चार महीने में चुनाव आने वाले हैं। क्योंकि आगे भी हम ही आने वाले हैं, यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं। आप लोग चिंता मत करिए। चुनाव के बाद भी कई नीतियां प्रदेश में बनाएंगे।’
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘अब हम पलट के नहीं देख रहे हैं। पहले साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी और आज हम 45 लाख हेक्टयेर तक ले गए हैं। मुझे आज कहते हुए खुशी है कि हमने 4 लाख किलोमीटर की शानदार सड़कों का जाल मध्य प्रदेश में बिछाया है। मैं आपको वचन देता हूं कि जो आपके साथ-साथ उद्योग और प्रदेश के लिए बेहतर होगा, वह सब कुछ मैं करूंगा। मप्र एकमात्र राज्य है, जिसने लगातार 10 साल से एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 18 प्रतिशत बना के रखी है।’
बता दें कि सीएम शिवराज ने प्रदेश में उद्योग लाने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है। जिसके तहत राजधानी भोपाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बहुत से उद्योगपति भी शामिल थे।
कमलनाथ दी चेतावनी
वहीं उज्जैन के महिदपुर में कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘चक्की जब चलती है तो वह बहुत बारीक पीसती है। बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन अब सिर्फ चार महीने का बचा है। क्योंकि प्रदेश की जनता शिवराज सरकार को विदा करने के लिए तैयार है। कमलनाथ ने यहां फिर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाया। उन्होंने कहा कि यह कान खोल कर सुन लो कल के बाद परसों भी आ रहा है। आप लोग अपनी नौकरी की इज्जत कीजिए।’
खास बात यह है कि दोनों राजनेताओं को बयानों से प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अपने-अपने नेताओं के बयानों के बाद उत्साह भर गया है। बता दें कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।