CM Mohan Yadav Expressed Gratitude to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में 8वां ‘टाइगर रिजर्व’ बनाने की घोषणा की गई है, राज्य का 8वां ‘टाइगर रिजर्व’ रातापानी बाघ अभयारण्य में बनाया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की जनता की तरह से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि टाइगर रिजर्व बनने से प्रदेश में पर्यटन के साथ रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस टाइगर रिजर्व के बनने से रातापानी और मध्य प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। साथ ही कहा कि भोपाल की पहचान टाइगर राजधानी के रूप में होगी।
मध्यप्रदेश, पूरे देश में वन्यजीवों के लिए आदर्श स्थान है…
---विज्ञापन---प्रदेश सरकार ने टाइगर रिजर्व के लिए मंजूरी देना प्रारंभ किया है। अन्य महाद्वीप से लाए गए चीतों का परिवार भी बढ़ रहा है, आज दो और चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा जा रहा है।
चीता दिवस की सभी को शुभकामनाएं : CM… pic.twitter.com/spBnLMkZ9n
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 4, 2024
मध्य प्रदेश को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
सीएम मोहन यादव ने आगे बताया कि टाइगर रिजर्व बनने से रातापानी और मध्य प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। साथ ही टाइगर राजधानी के रूप में भोपाल की पहचान होगी। उन्होंने आगे कहा कि रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का रकबा 763.812 वर्ग किलोमीटर और बफर एरिया का रकबा 507.653 वर्ग किलोमीटर होगा यानी टाइगर रिजर्व का कुल रकबा 1271.465 वर्ग किलोमीटर होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एनटीसीए से राज्य के 9वें टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क के लिए भी अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें: MP के सतना में भीषण हादसा, 15 भैंसों की मौके पर मौत, बीच सड़क पलटा ट्रक
राजधानी से सटा पहला टाइगर रिजर्व
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये किसी भी राज्य की राजधानी से सटा पहला टाइगर रिजर्व है। इस टाइगर रिजर्व के राजधानी भोपाल के पास होने से यहां न सिर्फ टूरिज्म बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को नए रोजगार के मौके भी मिलेंगे। इसके साथ ही इस टाइगर रिजर्व में जंगल, बाघों और बाकी जंगली जानवारों का संरक्षण भी हो पाएगा। इसके अलावा जंगली जानवारों से गांव के लोगों को भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए रातापानी अभयारण्य के अंदर आने वाले गांवों को कोर क्षेत्र की जगह बफर क्षेत्र में रखा गया है। राज्य के 8वें टाइगर रिजर्व के तौर पर रातापानी बाघ अभयारण्य का नॉटिफिकेशन 2 दिसंबर को जारी की गई है।