CM Mohan Yadav Big Announcements: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन शाजापुर में पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रचना पाठ में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने 22.43 करोड़ रुपये लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 27.58 करोड़ रुपये की लागत के 11 विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज से 12 दिनों तक पूरे प्रदेश में गीता उत्सव मनाया जाएंगा। इस उत्सव के जरिए गीता के माहात्म्य और शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा।
आज महान साहित्यकार पंडित बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ जी की जयंती के शुभ अवसर पर उनकी जन्म स्थली शाजापुर में आयोजित समारोह में कन्या पूजन कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया तथा रचना पाठ कार्यक्रम में सहभागिता की।
---विज्ञापन---इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ… pic.twitter.com/dVI3ZL7CU9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 8, 2024
---विज्ञापन---
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की लगातार कोशिशो से प्रदेश में सिंचाई का रकबा तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज के भारत का भगीरथ बताया और कहा कि उनकी कोशिशो से ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का देश की नदियों को जोड़ने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ रुपये के केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने मंजूरी दी है। दिसंबर में ही पीएम मोदी द्वारा 70 हजार करोड़ के पर्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन यादव, बताया- भगवान श्रीकृष्ण ने क्यों नहीं छोड़ा मोर मुकुट लगाना
शाजापुर को मिली कई सौगातें
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने शाजापुर क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की है। उन्होंने बताया कि साल 2003 में मध्य प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, अब मेडिकल कॉलेज की ये संख्य 30 तक पहुंच गई हैं। 8 कॉलेज निर्माणाधीन है और 14 कॉलेज के लिए टेंडर होने वाले हैं। इनमें एक मेडिकल कॉलेज शाजापुर में भी बनेगा। सीएम मोहन यादव ने शुजालपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बानने की घोषणा की है। इसके अलावा शाजापुर में आलू-प्याज मंडी भी बनाई जाएगी। साथ ही पुरानी बाईपास को फोरलेन करने के लिए कोशिशे जारी है।