---विज्ञापन---

विदेश यात्रा से भारत लौटे CM मोहन यादव, बोले- आने वाले समय में भारत, जर्मनी-जापान को पीछे छोड़ देगा

CM Mohan Yadav Returns To India After Visits London And Germany: मुख्यमंत्री मोहन यादव 6 दिन की विदेश यात्रा के बाद भारत लौटे हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 30, 2024 23:07
Share :
cm mohan yadav
cm mohan yadav

CM Mohan Yadav Returns To India After Visits London And Germany: मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा खत्म करने के बाद मध्य प्रदेश लौटे हैं। एयरपोर्ट पर सभी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और सफल विदेश यात्रा से लौटने की बधाई दी। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान यूके और जर्मनी का दौरा किया और विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया।

---विज्ञापन---

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से विकसित मध्य प्रदेश के लिए यूके और जर्मनी का निवेश संबंधी मेरा प्रवास सफल रहा। दोनों देश के उद्यमी पूंजी निवेश के साथ तकनीक के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश में आने को लेकर उत्साहित हैं।

आज प्रवास से वापसी पर भोपाल के राजकीय विमानतल पर आप सभी के साथ विचार साझा कर मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर आप सभी ने जो आत्मीय स्वागत किया। उसके लिए ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मंत्री तुलसी सिलावट, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, गौतम टेटवाल, और विधायक रामेश्वर शर्मा पीसी में मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश ने अपनी एक पहचान बनाई पूरी दुनिया के हर देश के अंदर भारत का किसी भी राज्य का मुखिया जाए टल जाए मुखिया जाए उसके विश्वास का भाव बनता है।

इंग्लैंड और जर्मनी इनका मोदी जी से संबंध जुड़ रहा है और एक देश इंग्लैंड जिसे हम पीछे छोड़ कर पांचवें नंबर पर आए हैं और वह छठे नंबर पर है। आर्थिक उन्नति के दौर में भारत ने इंग्लैंड को बीट किया है दो देश हमसे आगे हैं एक जापान एक जर्मनी है। हम जल्द ही इसे आगे होंगे। अपने संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग करके हम आगे बढ़ेंगे।

हमने एक गति बनाई है और रीजनल कॉन्क्लेव से गति बनाई। फिर नेशनल स्तर पर गए। आर्थिक रूप से संपन्न राज्यों में भी हमने रोड शो किए। जबलपुर सागर रीवा उज्जैन समेत हैदराबाद कोलकाता भी गए।

अब विश्व से अपने आप से जोड़ने का प्रयास किया है। कई चुनौतियां होती है कई अनुभव भी नहीं होते हैं। सरकार के गठन के साथ सुशासन शासन की बात कही है पूरे प्रदेश को आगे बढ़ाना है अनुकूलता भी हर जगह की अलग-अलग है और चुनौतियां भी अलग-अलग है।

सीएम मोहन यादव का फूलों से स्वागत किया गया। साथ में जमकर ढ़ोल भी बजाए गए। मंच पर सरकार के मंत्री, विधायकों ने भी स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में सरकार से बड़ा संगठन है। हम सरकार के मुखिया जरूर हैं, लेकिन हमारे लिए संगठन पहले है।

पीएम मोदी ने जो तय किया है उसके लिए डबल इंजन की सरकार समर्पित है। ये दौरा और निवेश इसलिए है। आने वाले समय में भारत, जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देगा। भारत तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनेगा। दुनिया में हमें रोजगार मिलेगा और युवाओं को उड़ान के लिए हम भेज सकते हैं।

सीएम ने आगे कहा कि अभी की मेरे यूके और जर्मनी की यात्रा को मैं 2014 से जोड़ रहा हूं। उसके पहले आर्थिक व्यवस्था में हमारा नंबर 11 था। 2014 में पीएम ने इंग्लैंड को पीछे कर दिया। हम 5वें नंबर पर आ गए और इंग्लैंड 6वें पर आ गया।

अब हमें तीसरे पर आना है। दुग्ध उत्पादन से लेकर आईटी सेक्टर को आगे बढ़ाना है। संतोष जनक निवेश आया है। जर्मनी से 18 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले और यूके से 60 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं।

मध्य प्रदेश में डायनासोर थे और इसकी रिसर्च को लेकर भी एमओयू हुए हैं। आपको बता दें, डायनासोर फॉसिल्स पर रिसर्च होगी। विदेश के रिसर्च का लाभ हमें मिले और इसे लेकर भी एमओयू हुआ है। मध्य प्रदेश को देश का नम्बर 1 का राज्य बनाकर ही हम मानेंगे हर जिले का समांतर विकास होगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि विदेशी निवेशक फ्युचर रेडी स्टेट मध्य प्रदेश की इंडस्ट्रियल फ्रेण्डली पॉलिसी से अत्यधिक प्रभावित नजर आये। जब उन्हें अधिकारियों और कंपनी प्रमुख से चर्चा उपरांत तत्काल कंपनी को भूमि आवंटन का निर्णय लेकर आवंटन-पत्र सौंपा गया।

तकनीकी क्षेत्र में जर्मनी और भारत की कंपनी द्वारा संयुक्त रूप भोपाल के अचारपुरा में इकाई लगाने के लिये सागर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में प्रस्ताव दिया गया था। इस कंपनी के जर्मन निवेशक को जर्मनी में भूमि आवंटन-पत्र प्रदान किया गया। कंपनी द्वारा भोपाल में 100 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।

हेल्थ सेक्टर में 3000 करोड़ का निवेश

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि स्वास्थ्य और फार्मास्युटिकल सेक्टर में निवेश पर हुई चर्चा में उत्साहवर्धक परिणाम मिले। इस सेक्टर में 3000 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्ताव मिला है। कंपनी अपना प्लांट इंदौर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में लगाएगी। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश की नीति का अवलोकन कर अपनी संपूर्ण सहमति दी गई।

हेल्थ सेक्टर में कार्य करने वाली कम्पनी के प्रबंधकों से चर्चा कर भूमि आवंटित करने का तत्काल निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा उपकरण और दवाओं के उत्पादन के लिए निवेशकों को आकर्षित किया गया है।

प्रचुर खनिज संसाधन

विदेश यात्रा में राज्य में खनिज संसाधनों के प्रचुर भंडार के बेहतर उपयोग के लिये विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर ध्यान केन्द्रित किया गया। माइनिंग और मेटल इंडस्ट्रीज को आधुनिक तकनीकों से लैस करने और इन क्षेत्रों में विदेशी निवेश आकर्षित करने पर भी गहन चर्चा की गई। इस्पात इंटरनेशनल, इंडोरामा कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठक कर निवेश की सार्थक चर्चा हुई।

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में निवेश का प्रस्ताव

विदेश यात्रा मेंअत्यंत महत्वपूर्ण सेक्टर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर में कार्य करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मध्य प्रदेश में सेमीकंडक्टर और साइंस टेक्नोलॉजी पार्क के लिए SRAM & MRAM ग्रुप द्वारा 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिला है। इससे प्रमाणित हो रहा है कि प्रदेश में नित नए क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने की दिशा में हम सफल हो रहे हैं।

सौर ऊर्जा सेक्टर में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि विदेश यात्रा में प्रदेश में विकास के लिये सभी क्षेत्रों पर फोकस करते हुये चर्चा की गई। सौर ऊर्जा उत्पादन और उपकरण निर्माण में निवेश के लिए हुई चर्चा में Ejea Limited और Azia Limited ने सौर ऊर्जा से 50 करोड़ और 100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

डेयरी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेयरी उद्योग में उत्पादकता बढ़ाने और आधुनिक प्रसंस्करण एकाइयों की स्थापना पर पोलैंड की कंपनी पीपीएच टैमर से विस्तार से चर्चा हुई। इस क्षेत्र में स्वदेशी और विदेशी कंपनियों के सहयोग से नई परियोजनाओं को प्रारंभ करने की योजनाएं बनाई गई। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए नई तकनीकों के उपयोग पर भी विशेषज्ञों से राउंड-टेबल मीटिंग हुई।

आईटी सेक्टर में मिला 1100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

प्रदेश में आईटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को विदेश यात्रा के परिणामस्वरूप और अधिक गति मिलेगी। सॉफ्टवेयर और आईटी पार्क के निर्माण पर विभिन्न इंटरैक्टिव-सेशन और राउंड-टेबल डिस्कशन हुआ। आईटी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के लिये कई इन्वेस्टर्स ने अपना इंटरैस्ट दिखाया है। वुडपैकर साफ्टवेयर से केमिकल और आईटी सेक्टर में 1,100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिला।

इंफ्रॉस्ट्रक्चर में निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश को एक ग्लोबल इन्वेस्टर सेंटर के रूप में स्थापित करने के लिये की गई यूके की यात्रा से राज्य के लिए बहु-क्षेत्रीय निवेश के अवसर खुले हैं, जिनसे रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यूके के किंग्स क्रॉस अर्बन रीजुवनेशन प्रोजेक्ट का भ्रमण कर शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं को समझने और मध्य प्रदेश में इसी तरह की परियोजनाओं पर काम करने के लिये उपयोगी जानकारी मिली।

साथ ही वार्विक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप (WMG) का भ्रमण कर ऑटोमोबाइल क्षेत्र के एक्स्पर्ट्स से प्रदेश की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुये धार जिले के पीथमपुर में निर्मित ऑटो टेस्टिंग ट्रैक में WMG के साथ मिलकर कार्य करने की योजना पर भी चर्चा हुई।

बीईएम लिमिटेड ने मॉड्यूलर हॉउसिंग प्रोजेक्ट में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिये प्रस्ताव दिया है। बुनियादी ढांचे के विकास, आधुनिक परिवहन प्रणाली, ऑटोमोबाइल सेक्टर हेतु एवं अन्य परियोजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी और आवासीय सुविधाओं पर भी विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञों से चर्चा की गई।

भारतवंशियों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी से हुई चर्चा

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि जर्मनी और यूके में भारतवंशियों के साथ आत्मीय चर्चाएं हुई। उनकी उपलब्धियों से भारतीयों को भी अवगत कराने के लिये उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही इंटरैक्टिव-सेशन आयोजित किए गए।

म्यूनिख और लंदन में ‘डायस्पोरा एंड फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’ जैसे कार्यक्रमों में राज्य की संस्कृति, पर्यटन और उद्योग की ताकत को प्रदर्शित किया गया। जर्मनी में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर की शुरुआत की गई।

ब्रांड मध्य प्रदेश को प्रचारित किया गया

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। मध्य प्रदेश को भी इस यात्रा से वैश्विक मंच पर स्थापित करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से प्रदेश न केवल विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा बल्कि विश्व में उसकी भी अपनी अलग से पहचान बनेगी।

मुख्यमंत्री यादव ने ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश’ विषय पर आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में भाग लिया और राज्य की प्राथमिकताओं पर अपने विचार साझा किए। उद्योगों के लिए निवेशकों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-  जर्मनी के साथ मिलकर MP की इंडस्ट्री और बिजनेस ग्लोबल लेवल पर बनाएंगे खास पहचान, CM मोहन यादव का दावा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 30, 2024 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें