Bride Kill Husband With Help Of Boyfriend: शादी के 15 दिनों बाद ही दुल्हन का खौफनाक चेहरा सामने आ गया। नवविवाहिता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पति की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में नवविवाहिता, उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल के बागसेवनिया के रहने वाले 35 साल के मानिक सिंह का शव 26 जुलाई को उनके घर में मिला था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मानिक सिंह की 15 दिन पहले यानी 10 जुलाई को खंडवा की आरती चौहान से शादी हुई थी, लेकिन वारदात के तीन दिन पहले आरती चौहान मायके चली गई थी।
पुलिस ने जांच पड़ताल तेज की और बयान लेने के लिए मानिक की पत्नी आरती को बयान देने के लिए बुलाने को कहा। जब मानिक के घरवालों ने आरती को फोन किया, तो उसने आने से मना कर दिया। फिर पुलिस की शक की सुई आरती की ओर घूम गई।
जांच पड़ताल में सामने आई ये जानकारी
पुलिस के मुताबिक, मानिक की हत्या उसकी नवविवाहित पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो नवविवाहिता आरती एक शख्स के साथ दिखी। फुटेज में दोनों शख्स और आरती मानिक के घर से निकलती दिख रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरती की कॉल डिटेल खंगाली, जहां से पुलिस को सुराग मिला कि वो किसी शख्स से फोन पर काफी देर तक बातें करती है।
इतनी जानकारी के बाद पुलिस ने आरती से पूछताछ शुरू की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज में उसके देखे जाने की बात कही गई तो उसने पूरा सच पुलिस को बता दिया। आरोपी नवविवाहिता ने बताया कि घटना वाली रात आरती अपने प्रेमी राजा वर्मा और उसके चचेरे भाई रंजीत के साथ भोपाल आई थी।
आरती के साथ अनजान शख्स को देखकर मानिक ने सवाल पूछा तो नवविवाहित ने कहा कि ये मेरा प्रेमी है और हम दोनों पिछले 10 साल से रिलेशन में हैं। इसकी जानकारी के बाद जब मानिक गुस्सा हुआ तो आरती ने अपने प्रेमी औऱ उसके चचेरे भाई की मदद से उसे पकड़ लिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका गला भी रेत दिया।