MP Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में PM मोदी समेत 40 दिग्गजों को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारने के बाद बीजेपी एमपी के विधानसभा चुनावी महासंग्राम में स्टार प्रचारकों को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर रही है। प्रदेश में इस बार जातिगत समीकरणों के आधार पर वरिष्ठ नेताओं को एमपी की चुनावी जमीन पर उतारा जाएगा। बीजेपी नेता दीपक विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की गई है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा समर्थन के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।
दीपक विजयवर्गीय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रभावी आउटपुट के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारेगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ”कांग्रेस में स्टार प्रचारकों में सिर्फ गांधी परिवार के नाम शामिल होते हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में वो नाम होंगे जिन्होंने जनता की सेवा कर मुकाम हासिल किया है।”
कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज ने बीजेपी के प्लान पर ली चुटकी
कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज ने बीजेपी की कवायद पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि जो बीजेपी के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में बतौर स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतारे जाते थे। वो खुद विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी बनाए गए हैं। आने वाली सूची में बीजेपी के कई स्टार प्रचारकों को प्रदेश में उतारा जाएगा। बीजेपी के पास न तो स्टार बचे हैं न ही प्रचारक। साथ ही यह भी दावा किया कि एमपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची भी लंबी होगी।
MP के लिए BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होंगे ये दिग्गज नेताओं के नाम
बता दें कि बीजेपी की सूची में मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ सिंह के अलावा अर्जुन मुंडा, रमन सिंह, मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी, पवन साई, रवि किशन, धर्मेंद्र प्रधान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल होंगे।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी, एमपी और झारखंड के मुख्यमंत्रियों समेत 40 केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और अन्य कद्दावर नेताओं के नाम शामिल है। पार्टी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, विश्वेश्वर टुडू, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रविशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे, संग़ठन महामंत्री अजय जामवाल, सह प्रभारी नितिन नबीन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद संतोष पांडे, गुरु बालदास साहेब, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी छत्तीसगढ़ में प्रचार करते नजर आएंगे।