Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अजीब सलाह दे डाली। पीजी कॉलेज के पीएम कॉलेज और एक्सीलेंस के उद्घाटन मौके पर भाषण के दौरान उनका ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। विधायक ने कहा कि कॉलेज की डिग्री ले लेने से कुछ भी नहीं होने वाला है। पंचर लगाने की दुकान भी खोल लेना, ताकि जीवन यापन चलता रहे। गुना के कॉलेज में विधायक ने जब यह बयान दिया तब एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।
पंचतत्वों को बचाने पर जोर देना होगा
गुना विधायक ने कहा कि कभी एक नालंदा विश्वविद्यालय होता था। जिसमें 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों को 1200 प्राचार्य पढ़ाते थे। सिर्फ 11 लोगों ने इसे आग के हवाले कर दिया था। वे 12 हजार लोग सोचते रह गए कि अब क्या करेंगे? उनके मन में सवाल था कि क्या हिंदुस्तान का ज्ञान खत्म हो जाएगा? वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हम लोग कैसी शिक्षा को हासिल कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि सबसे पहले पंचतत्वों को बचाना जरूरी है, जिससे हमारा शरीर बना है। वायु, जल, आकाश, अग्नि और धरती इसमें शामिल है। आज पूरे देश में पानी और पर्यावरण को लेकर चिंता का माहौल है। प्रदूषण के कारण सभी प्रभावित हैं। कोई अपना अच्छा फॉर्मूला लेकर आगे नहीं आ रहा है।
Listen to BJP MLA from Guna Pannalal Shakya is telling the youth that nothing is going with the degree, open Puncture shops.
Such is the level of unemployment and incompetence in Modi led BJP rule. pic.twitter.com/XDbQ5B7LHI
---विज्ञापन---— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) July 15, 2024
यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने अजीब बयान दिया हो। इससे पहले भी कई नेताओं के विवादित बयान सामने आ चुके हैं। दिवंगत मुलायम सिंह यादव ने रेप मामलों में कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है। दिग्विजय सिंह ने राखी सावंत और अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान दिया था। जिस पर राखी ने ‘सठिया गए’ जैसी प्रतिक्रिया दी थी। बिहार के नेता शरद यादव ने बेटियों की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी का बयान देकर भूचाल ला दिया था। वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार कहा था कि महिलाएं सजती-धजती हैं। इससे लोग उत्तेजित होते हैं। इस पर भी हंगामा मचा था।
यह भी पढ़ें:‘4 बेगम और 36 बच्चे नहीं चलेंगे…’ विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान, देखिए वीडियो