Congress Mhow rally People Will Get 30 Hours Old Food: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में आज कांग्रेस की तरफ से बड़ी रैली होने वाली है। संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर के जन्मस्थान पर होने वाली कांग्रेस की इस रैली का शीर्षक ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जन खरगे और प्रियंका वाड्रा समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। लेकिन रैली शुरू होने से पहले यह विवादों में घिर गई है। दरअसल, भाजपा ने रैली के शुरू होने से पहले इस पर सियासी निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने दावा किया है कि राहुल गांधी की रैली में लोगों को 30 घंटे पुराना खाना मिलेगा।
बेचारे कार्यकर्ताओं को 30 घंटे पहले बनकर पैक हुआ खाना खिलायेगी कांग्रेस….?
---विज्ञापन---महूँ की कांग्रेस की रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिये भोजन एक दिन पहले आज सुबह ही तैयार हो गया , पैकेट भी बन गये और जिम्मेदारों ने बने हुए भोजन के फोटो और पैकेट के फोटो ख़ुद ही सोशल मीडिया पर भी आज… pic.twitter.com/4cNWUvaIly
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 26, 2025
---विज्ञापन---
कांग्रेस की रैली में 30 घंटे पुराना खाना
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने X हैंडल पर दो तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में रैली में शामिल होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को बेचारा बताया। उन्होंने लिखा कि बेचारे कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रैली में 30 घंटे पहले बना हुआ खाना खिलाया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि महूं की कांग्रेस की रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए एक दिन पहले से भोजन बना कर तैयार हो गया। इस भोजन को पैकेट में पैक भी कर दिया गया है। खुद जिम्मेदारों ने बने हुए भोजन के पैकेट के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद खुली बेटी की आंखें, एक्सीडेंट के बाद महिला ने जन्मी बच्ची
बासी भोजन का फर्जीवाड़ा
नरेंद्र सलूजा ने अपनी पोस्ट में इसे कांग्रेस का बासी भोजन का फर्जीवाड़ा कहा है। उन्होंने लिखा कि जीतू पटवारी की कांग्रेस में अब बासी भोजन का फर्जीवाड़ा भी सामने आ गया है। वहीं सवाल पूछते हुए उन्होंने आगे लिखा कि क्या कार्यकर्ताओं में बांटे जाने वाले बासी भोजन के ये पैकेट का खाना राहुल गांधी, खरगे जी, प्रियंका गांधी और बाकी बड़े नेताओं को भी खिलाया जाएगा? या सिर्फ कार्यकर्ताओं की सेहत के साथ ही खिलवाड़ होगा?