---विज्ञापन---

3 साल की बच्ची से हैवानियत, भोपाल में टीचर करतूत पर भड़के CM मोहन यादव

Bhopal School 3 Year-Old Minor Girl Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूल में 3 साल की नाबालिग बच्ची से टीचर के रेप के संगीन मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने काफी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 18, 2024 18:45
Share :
Bhopal School 3 Year-Old Minor Girl Rape Case

Bhopal School 3 Year-Old Minor Girl Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्कूल में 3 साल की नाबालिग बच्ची से रेप का संगीन मामला सामने आया है। इस बच्ची के साथ रेप करने का आरोप उसी स्कूल के आईटी टीचर पर लगा है। वारदात के बाद पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और जांच के बाद स्कूल के आरोपी आईटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। हाल ही में इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

---विज्ञापन---

एक्शन में आए सीएम मोहन यादव

इस मामले पर बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के जरिए न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस तरह का जुर्म अत्यंत घृणित, शर्मनाक और निंदनीय है। वहीं, मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कड़ी सजा दी जाएगी। स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस विषय को गंभीरता से लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल आएंगी उज्जैन, बाबा महाकाल के दर्शन कर फोरलेन की रखेंगी नींव

कांग्रेस का राज्य सरकार पर हमला

वहीं इस पूरे मामले में स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति आचार्य ने कहा कि पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने उनसे नहीं मिले हैं। उन्हें जो पुलिस ने बताया है, सिर्फ उन्हीं बातों की जानकारी है। स्कूल की तरफ से इंटरनल जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि ‘राष्ट्रपति का मध्य प्रदेश में दौरा है, इसके बाद भी 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश का गृह मंत्रालय सोया हुआ है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 18, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें