---विज्ञापन---

MP: ‘साइबर अपराध के बदलते पैटर्न से समाज को जागरूक करना है बहुत जरूरी’, कार्यक्रम में बोले राज्यपाल मंगुभाई पटेल

7th International Conference RTIP 2R- 2024: भोपाल में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने संबोधित किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 19, 2024 19:43
Share :
7th International Conference RTIP 2R- 2024
7th International Conference RTIP 2R- 2024

7th International Conference RTIP 2R- 2024: राज्यपाल पटेल मेनिट भोपाल में “रिसेंट ट्रेंड्स इन इमेज प्रोसेसिंग एण्ड पैटर्न रिकग्निशन” विषय पर 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आरटीआईपी 2 आर- 2024 के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित किया।

यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में मेनिट परिसर में आयोजित किया गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि विज्ञान और तकनीक की उन्नति ने साइबर अपराधों के स्वरूप को बदला है। साइबर अपराध के बदलते पैटर्न जैसे- डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग, फिशिंग आदि से समाज को जागरूक करना बहुत जरूरी है।

---विज्ञापन---

राज्यपाल पटेल ने कहा कि आज का समय डिजिटल युग है। इसलिए समाज को विज्ञान और तकनीक के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्षों के बारे में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने एक्सपर्ट से कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में निहित विज्ञान और तकनीकी ज्ञान की प्रगति का समाज और राष्ट्र के हित में विमर्श करें। सम्मेलन के जरिए तकनीक के परिवर्तनकारी क्षेत्रों के विकास में अपना योगदान देने आए।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। राज्य में तकनीकी और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए जरूरी दूरदर्शी दृष्टिकोण और अपार संभावनाएं है। एमपी की नीति और रीति, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के विषय के अनुरूप है। उन्होंने आपसी सहयोग से डिजिटल क्रांति के मुख्य फैक्टर इमेज प्रोसेसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सम्भावनाओं पर पहल की सराहना की।

राज्यपाल पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। उनका पुष्प-गुच्छ से स्वागत और शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में साऊथ डकोटा यूनिवर्सिटी यूएसए के विषय विशेषज्ञ केसी संतोष, दुबई में कार्यरत डॉ. विनयातोष मिश्रा ने इमेज प्रोसेसिंग और पैटर्न रिकग्निशन विषय पर शोध की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। मेनिट संस्थान के डायरेक्टर केके शुक्ला ने संस्थान के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध, विकास और एम्स भोपाल के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे इनोवेशन की जानकारी दी।

आईआईआईटी के डायरेक्टर प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने कॉन्फ्रेंस के आयोजन, उद्देश्य और विकसित भारत के निर्माण में तकनीक और शोध के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। आभार डॉ. दीप चन्द्र जोशी ने माना। सम्मेलन में देश-विदेश से आए विषय विशेषज्ञ, शोधकर्ता, विद्यार्थी गण मौजूद रहे। उनके साथ दूरस्थ क्षेत्रों के एक्सपर्ट और विद्यार्थी भी ऑनलाइन शामिल हुए।

ये भी पढ़ें-  अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई में पहुंचे MP मुख्यमंत्री मोहन यादव, बच्चों को खाना भी परोसा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 19, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें