---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

भोपाल: बच्चियों के अपहरण मामले में नया खुलासा, अविवाहित महिलाओं की फर्जी डिलीवरी कर वसूलते थे आरोपी मोटी रकम

Bhopal Girl Kidnapped case: क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में अतबक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सीमा के अलावा दिल्ली के अस्पताल संचालक डॉक्टर यादव को भी भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Author Edited By : khursheed Updated: Oct 30, 2023 09:59
भोपाल: बच्चियों के अपहरण मामले में नया खुलासा, अविवाहित महिलाओं की फर्जी डिलीवरी कर वसूलते थे आरोपी मोटी रकम

Bhopal Girl Kidnapped case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीती 21 अक्टूबर को कन्या पूजन के नाम पर दो मासूम बच्चियों के अपहरण करने का मामला सामने आया था। क्राइम ब्रांच ने तीसरे दिन लगभग 60 घंटे बाद कोलार की इंग्लिश विला कॉलोनी से दोनों बच्चियों को बरामद किया था। वहीं, पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। इसमें चार महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने बच्चों के अपहरण को लेकर जांच शुरू की थी। अब इसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सीमा उर्फ शक्ति देवी नाम की आरोपी महिला से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि सीमा अबतक 50 से ज्यादा बच्चों का अपरहण कर बेच चुकी है। वहीं, अविवाहित महिलाओं की फर्जी डिलीवरी कर नवजातों को भी मोटी रकम में बेच देती थी।

पुलिस को शक्ति देवी की पांच अक्टूबर तक रिमांड मिली

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में अतबक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सीमा के अलावा दिल्ली के अस्पताल संचालक डॉक्टर यादव को भी भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसी अस्पताल में शक्ति देवी काम करती थी। फिलहाल पुलिस को शक्ति देवी की पांच अक्टूबर तक रिमांड मिली है। वहीं, भोपाल से गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को भी कोर्ट ने पांच अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेजा है। इन आरोपी की सोमवार को चार दिन की रिमांड खत्म हो गई थी।

---विज्ञापन---

सभी आरोपियों से टीम सामने-सामने करेगी पूछताछ

क्राइम की टीम गिरफ्तार दोनों आरोपियों से भोपाल में अन्य पांच आरोपियों के आमने-सामने पूछताछ करेगी। इस मामले में विस्तार से पूछताछ की जाएगी कि अबतक उन्होंने कितने बच्चों का अपहरण किया है। बता दें कि 21 अक्टूबर को कोतवाली थाना के पीर गेट इलाके में स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर से दो बच्चियों के अपहरण करने का मामला सामने आया था। यहां से दो महिलाएं कन्या पूजन के नाम पर दो छोटी बच्चियों को अपने साथ ले गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीसरे दिन इन बच्चियों को बरामद कर लिया था। क्राइम ब्रांच ने इन बच्चियों को कोलार की इंग्लिश विला कॉलोनी से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें चार महिलाएं है। ये सभी आरोपी यहां पर सात हजार रूपये का किराए का घर लेकर रहे थे। इसके साथ ही आरोपियों ने बच्चियों के बाल भी काटे ताकि किसी को पहचान नहीं आए।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 30, 2023 09:59 AM

संबंधित खबरें