Trainer Hanged Dog on Gate: शब्बीर अहमद: राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक डॉग को ऐसी यातना दी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। जानकारी के अनुसार, डॉग ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर्स ने कुत्ते की फांसी लगाकर हत्या कर दी।
वायरल हो रहा है पशु क्रूरता का वीडियो
पशु क्रूरता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेनर्स डॉग को घर के गेट तक लेकर आते हैं फिर गले में रस्सी बांधकर उसे लटका देते हैं। कुत्ता इस दौरान चीखता-चिल्लाता है, लेकिन वे उसे नहीं छोड़ते। करीब पांच मिनट तक उसे यातना देने के बाद डॉग दम तोड़ देता है।
Bhopal- कुते को फाँसी pic.twitter.com/Au5JfU07hZ
— Amit Kasana (@amitkasana6666) October 18, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो कर दिया था डिलीट
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, व्यापारी निखिल जायसवाल ने डॉग को ट्रेनिंग के लिए छोड़ा था। इसी दौरान डॉग के साथ ये घटना हुई। वह मिसरोद के सहारा सिटी मकान नंबर 6/69 में रहते हैं। पूरी घटना ट्रेनिंग सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई। आरोपियों का नाम रवि कुशवाहा, नेहा तिवारी और तरुण दास है। हालांकि उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया था, लेकिन पुलिस ने इसे रिकवर कर लिया। इसके बाद पूरे मामले का पता चला। आरोपी अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर के नाम पर ट्रेनिंग सेंटर चला रहे थे। मिसरोद पुलिस ने पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।