---विज्ञापन---

भोपाल में आत्महत्या करने वाले दंपत्ति के सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कैसे कंपनी ने जाल में फंसाया

Bhopal News: ऑनलाइन कर्ज के चलते भोपाल में एक दंपत्ति को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा। युवक ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपत्ति की मौत के बाद बरामद हुए सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें उनकी मौत का कारण ऑनलाइन कर्ज बताया […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 13, 2023 15:37
Share :
bhopal news
bhopal news

Bhopal News: ऑनलाइन कर्ज के चलते भोपाल में एक दंपत्ति को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा। युवक ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपत्ति की मौत के बाद बरामद हुए सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें उनकी मौत का कारण ऑनलाइन कर्ज बताया गया है। युवक को कंपनी ने इतना परेशान कर दिया था कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

भोपाल में रहने वाले मृतक भूपेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘समझ में नहीं आ रहा क्या करें और क्या न करें, नहीं पता हमारे इतनी सी छोटी सी प्यारी सी फेमिली को किसकी नजर लग गई है। हमारे परिवार के लोगों से हम सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं। हमसे जुड़े सभी लोग मेरे कारण काफी परेशान हो गए। मेरी एक गलती की वजह से।

---विज्ञापन---

‘हम अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जी रहे थे, लेकिन अप्रैल के माह में मुझे मेरे फोन पर एक ऑनलाइन काम से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। फिर टेलीग्राम पर भी ऑफर आया। थोड़े से पैसे एक्स्ट्रा के चलते में और जरूरत के लिए एक्स्ट्रा वर्क करने के लिए एग्री हो गया। जिसके लिए ज्यादा समय भी नहीं देना था, तो मैंने शुरू कर दिया। जिसमें मुझे शुरू में थोड़ा फायदा तो हुआ पर धीरे-धीरे एक दलदल में धंसने लगा और थोड़ा सा भी समय मिलता तो मैं उस काम को करने लगता था, लेकिन काम का लोड इतना ज्यादा हुआ कि मैं अपने काम के साथ इस काम में लगे पैसों का हिसाब नहीं बना पाया। इन पैसों का उपयोग भी घर पर नहीं कर पाया था।’

कोलंबिया की थी वेबसाइड

‘उसके पहले ही मुझ पर काम का दबाव ज्यादा आने लगा। जब मेरे पास पूरे पैसे खत्म हो गए तो कंपनी वालों लोन और अग्रीमेंट का कहने लगे। मैंने मना किया, क्योंकि मेरा सिबिल खराब था। कंपनी वालों के कहने पर ट्राय किया तो तुरंत लोन मिलता चला गया जो कि कंपनी में पानी की तरह लगाता रहा।

---विज्ञापन---

‘इस काम को शुरू करने के पहले मैंने वेबसाइट चेक करी थी कि ई-कॉमर्स बेस्ड कंपनी है। एस पर टीआरपी के लिए काम करवाती है। www.csyonllem.com जो कि 2022 आफ्टर कोविड स्टार्ट कर दिया था, जो कि कोलंबिया की थी, इसके चलते मैंने शुरू कर परंतु पता नहीं था कि इस मोड़ पर आकर खड़े हो जाएंगे कि हमारे पास कोई रास्ता नजर नहीं आएगा। ऑनलाइन जॉब का शिकार होने के बाद मुझे लगा अब थोड़ा सा और इसके बाद पैसे मिलते ही मैं सब का लोन क्लियर कर ये सब छोड़ दूंगा। लेकिन, मैं समझ नहीं पाया कि इतना सब कुछ हो जाएगा।’

मैं समझ गया कि फ्रॉड हुआ है

‘मुझ पर ऑनलाइन जॉब वालों ने लोन का कर्ज इतना कर दिया कि मैं खुद भी हैरान होता चला गया। मैं समझ गया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। इसकी समस्त जानकारी देने साइबर क्राइम ऑफिस गया, पर वहां पर अधिकारी न होने के कारण और अवकाश के चलते टल गया। आज नौकरी भी जाने की नौबत आ गई है। मुझे अपना भविष्य और मेरे परिवार का भविष्य नहीं दिखाई दे रहा । मैं अब किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं हूं।’

‘मैं अपने परिवार से कैसे नजर मिला पाऊंगा। मैं बस यही कहता हूं कि अपनी अम्मा जी, बाबूजी, पापा जी, मम्मी जी, भईया – भाभी, मेरी प्यारी बहनों, मेरी प्यारी सी बेटी, मैं तुम सबके सामने कैसे आऊं, नजर कैसे मिलाऊं, सबसे ज्यादा अब इस बात का डर है। कहीं भविष्य में मेरी बेटी की शादी में कोई परेशानी न आए, इसलिए मैं और वाइफ विद स्मॉल फैमिली, रिशु, किशु किसी को तकलीफ में नहीं छोड़ सकता। इसीलिए उन्हें भी मैं अपने साथ ले जा रहा हूं। सबसे पुनः माफी मांगता हूं।’

बता दें कि मूल रूप से रीवा के रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ भोपाल के रातीबड़ इलाके की शिव विहार कॉलोनी में रहते थे। कुछ दिनों पहले उन्होंने कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब शुरू किया था। जिसमें वह इतने फंस गए कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 13, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें