Bageshwar Dham Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, बागेश्वर धाम में अचानक पंडाल का टेंट गिर गया। हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। ये सभी श्रद्धालु यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे।
मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में अचानक पंडाल का टेंट गिर गया। हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए है। pic.twitter.com/2Q1IsVwkic
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 3, 2025
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ये हादसा भारी बारिश की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोग यूपी के अयोध्या और राजस्थान से छतरपुर में धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे। गुरुवार को जब ये लोग छतरपुर के बागेश्वर धाम में पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई। सभी लोग बारिश से बचने के लिए निर्माणाधीन टेंट के नीचे खड़े थे। तभी अचानक टेंट गिर गया और एक श्रद्धालु के सिर पर लोहे का एंगल गिर गया। इससे उस श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा छतरपुर जिले में गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में सुबह 7 बजे हुआ।
यह भी पढ़ें: श्रद्धा दास तेजाब कांड मामले में बेनकाब हुआ आरोपी का पिता, बेटी के लिए किया ये गुनाह
क्या बोले घायल श्रद्धालु?
इस हादसे में घायल हुए अयोध्या के राजेश कौशल ने बताया कि वह लोग यहां बीती रात 10 बजे पहुंचे थे और भंडारा खाकर यहीं सो गए थे। आज सुबह तेज बारिश हो रही थी। हम सभी टेंट के नीचे थे, लेकिन अचानक टेंट गिर गया। इसमें मेरे ससुर श्याम लाल कौशल की मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए।