खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने का असर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर सहित मोरटक्का पुल पर भी दिखाई दे रहा है। ओंकारेश्वर में नर्मदा के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं। प्रशासन ने निचली बस्तियां व नर्मदा किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
घाटों पर होमगार्ड तैनात
बता दें कि मोरटक्का पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। मोरटक्कापुल के पास नर्मदा का जलस्तर 165.850 मीटर रहा, जो खतरे के निशान 163.980 मीटर से करीब 1.87 मीटर ऊपर बह रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर एसपी और एसडीएम ने मोटर का पुल पर नर्मदा नदी की स्थिति का जायजा लिया। नर्मदा किनारे घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।
तवा और बरगी बांध के गेट खुलते ही नर्मदा का बढ़ा जलस्तर
नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और तवा तथा बरगी बांध के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के शुक्रवार शाम 23 गेटों से छोड़े जा रहा है जिसके कारण नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे ओंकारेश्वर में नर्मदा के सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। वहीं मोरटक्का में नर्मदा नदी खतरा के निशान के नजदीक पहुंचने से प्रशासन ने इंदौर-इच्छापुरा राजमार्ग से वाहनों की आवाजाही रात साढ़े आठ बजे से रोक दी है।
केंद्र के माध्यम से जारी किया हाई अलर्ट
जिला प्रशासन और बांध प्रबंधन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस मानसून सत्र में पहली बार बाधों से 15 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बांध प्रबंधन द्वारा लगातार उद्घोषणा केंद्र के माध्यम से हाई अलर्ट किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नर्मदा नदी मोरटक्का के आसपास निचली बस्ती में भी पानी घुसने की आशंका में उसे खाली करवाया गया है। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, तहसीलदार उदय मंडलोई सहित अमला लगातार बांध प्रबंधन से संपर्क कर स्थिति का जायजा ले रहा है।
यहां आवाजाही पर लगा प्रतिबंध
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का पुल जो नर्मदा नदी पर बना है जहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंध कर दी गई है। मोरटक्का में नर्मदा का जलस्तर 162.5 मीटर हो गया है जबकि 163 मीटर पर खतरे का निशान है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों तरफ वाहनों को रोका जा रहा है।
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी से नर्मदा में उफान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मोरटक्का में नर्मदा पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी है। नर्मदा के जलस्तर पर निरंतर नजर रखी जा रही है। राजस्व विभाग होमगार्ड और पुलिस के जवान नर्मदा किनारे तैनात किए गए हैं।