विपिन श्रीवास्तव, इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 साल की गर्भवती महिला से गैंगरेप हो गया। पूरा मामला तुकोगंज का बताया जा रहा है। पुलिस ने गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर गर्भवती की आरोपियों से दोस्ती हुई थी। उन्होंने नौकरी के नाम पर झांसा दिया था।पीड़िता ने FIR में बताया है कि उसके साथ चार दरिंदों ने बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इंदौर के तुकोगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है।
अभी पढ़ें – Breaking: गुरुग्राम में पुरानी इमारत ढही, मलबे में तीन मजदूरों के दबे होने की आशंका
इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान
दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला गर्भवती है और नौकरी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर पीड़िता की आरोपी अरबाज से बातचीत हुई। आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हें नौकरी दिलवा दूंगा।
एक आरोपी ने किया था प्रपोज
इंस्टाग्राम पर भी दोस्ती के बाद पीड़िता के पास आरोपियों ने लगातार मैसेज करना शुरू कर दिए और उससे मेल मुलाकात हुई। इतना ही नहीं पीड़िता को एक आरोपी ने प्रपोज भी कर दिया था। इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों से बात करना बंद कर दी।
नौकरी दिलवाने का दिया झांसा
पीड़िता को नौकरी दिलाने के लिए आरोपीयों ने इंदौर के लीगल चौराहे पर बुलाया और एक कार में चारों आरोपी सवार होकर युवती को अज्ञात स्थान पर ले गए , जहां पर चारों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस FIR में बताया कि रीगल चौराहे पर चारों आरोपियों ने खाने की चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया, जिसके बाद उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए जहां पर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप करना शुरू कर दिया।
आरोपियों से हाथ जोड़कर छोड़ने की लगाती रही गुहार
पीड़िता ने आरोपियों से कई बार हाथ जोड़कर कहा कि वह गर्भवती है पर वह नहीं माने। फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस गैंगरेप के मामले में सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये सरकार का सबसे बड़ा फेलियर है, रेप के आरोपियों को गोली मार देनी चाहिए, बीजेपी सिर्फ़ बड़ी बड़ी बातें की है, गरबा में एंट्री नहीं देंगे ,कुछ भी नहीं होने देंगे। बीजेपी सब रोकने की बात करती है , ऐसे कांड क्यूं नहीं रोक पा रही।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By