भोपाल: मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री की अहम समीक्षा बैठक जारी है। सीएम शिवराज शनिवार को कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे से समीक्षा बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, 12. 45 पर उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग, 1. 30 बजे लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक होगी। प्रथम अनुपूरक बजट के संबंध में भी बड़ी बैठक करेंगे। दोपहर 2 बजे बैठक होगी। वित्त विभाग के मुख्य सचिव के साथ सीएम बैठक करेंगे।
उमरिया भी बैठक में है शामिल
सीएम शिवराज की जिलेवार एक्शन बैठक की कड़ी में शनिवार को उमरिया जिले की समीक्षा बैठक करेंगे। सुबह 10.30 बजे वीसी के जरिए बैठक होगी। सरकारी योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। जल जीवन मिशन,आयुष्मान कार्ड योजना समेत कई और विषयों पर भी चर्चा होगी। सीएम बैठक में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे। एसपी, कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी बैठक में जुड़ेंगे।
खनन माफिया को किसी भी तरह पनपने ना दें
सीएम शिवराज ने की खनिज साधन विभाग की समीक्षा बैठक। सीएम ने कहा कि सिद्धा पहाड़ क्षेत्र में अब तक कोई खनन नहीं हुआ आगे भी न हो इस बात का ध्यान रखें। कोई अगर अवैध रूप से खनन का प्रयास कर रहा है तो उसे नियंत्रित करें। बैठक में सीएम शिवराज ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। कहा कि- पीएम आवास योजना निःशुल्क देने के विकल्पों पर विचार हो। खनिज क्षेत्र में आए वृद्धि और काम का रोडमैप तैयार किया जाए। केंद्र की मंजूरी के विषयों की सूची तैयार की जाए। संबंधित मंत्रियों के अलावा प्रधानमंत्री से भी चर्चा की जाएगी। खनिज से आय बढ़ाने के लिए बैतूल छतरपुर सीधे कटनी में सर्वे किया जाए।