Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच राज्य में चुनाव प्रचार चरम पर है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि पहली कैबिनेट में पहला निर्णय होगा और 1500 उनके खाते में आएंगे, नहीं आए। कांग्रेस फेल, कांग्रेस की गारंटी फेल। फिर कहा था कि 67 हजार पद खाली हैं और हम 33 हजार पद और भरेंगे, एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे। एक लाख तो छोड़िए, एक हजार लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाए। कांग्रेस के नेताओं ने किसानों और बागवानों से क्या वादा किया था। हिमाचल में कहा था कि गोबर 2 रुपये किलो और दूध 100 रुपये लीटर खरीदेंगे। लोग सीएम को ढूंढ़ रहे हैं और वे हिमाचल में मिल नहीं रहे हैं। न गोबर 2 रुपये लीटर खरीदा न 100 रुपये लीटर दूध खरीदा।
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना लाकर महिलाओं और बेटियों का मान सम्मान किया। मध्य प्रदेश में भाजपा शासन में महिलाओं का सम्मान और राजस्थान में महिलाओं का अपमान। राजस्थान में महिलाओं का तिरस्कार मध्य… pic.twitter.com/L6tica6eDM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-भाजपा ने 35 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, सूची में MLA-पूर्व मंत्री भी शामिल
कांग्रेस ने युवाओं को छला-मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। पूर्व की बीजेपी सरकार ने हिमाचल की जनता को जो 125 यूनिट बिजली फ्री दी थी वह भी वापस ले ली। उन्होंने कहा कि जिनकी खुद कोई गारंटी नहीं है वे गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। कांग्रेस ने कहा था कि स्टार्टअप फंड का 680 करोड़ रुपये देंगे। 680 तो छोड़िए, 60 करोड़ भी मिल जाते तो बड़ी बात थी। युवाओं को छला भी और सड़क पर छोड़ा भी। बागवानों से कहा था कि आप सेब और फलों की कीमत खुद तय करेंगे। बागवानों को अपनी फसल नदियों और नालों में फेंकनी पड़ी और किस तरह से उन्होंने कांग्रेस की सरकार को कोसा।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि हम मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज की गारंटी देंगे। इनके अपने राज्य से लोग बाहर जाकर इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य संस्थान बंद कर दिए गए। गारंटी पूरी करना तो दूर यहां तो पहले वाली संस्थाओं को भी बंद कर दिया। स्वास्थ्य विभाग हांफ रहा है। उन्होंने कहा कि (कांग्रेस ने) हिमाचल ठगा, कर्नाटक ठगा, ठग लिया पूरा राजस्थान। झूठी गारंटियों का पहनकर चोला फिर ठगने निकला कांग्रेस हाईकमान।
ये भी पढ़ें-स्कूली बच्चों को स्टंट करते देख भड़कीं भाजपा नेत्री, बस से उतार एक-एक को जड़े थप्पड़, Video
(Valium)