---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: अमरगढ़ बाढ़ में फंसे 100 से अधिक लोग, सभी को रेस्क्यू कर दिए ये सख्त निर्देश

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बारिश के दौरान शाहगंज रोड स्थित अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर अधिक वर्षा होने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान 100 से अधिक लोग अमरगढ़ जंगल फस गए थे। सूचना मिलने पर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल तथा नायब तहसीलदार अंबर पंथी, डीएफओ एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट […]

Author Published By : Yashodhan Sharma Updated: Sep 5, 2022 10:56
MP

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बारिश के दौरान शाहगंज रोड स्थित अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर अधिक वर्षा होने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान 100 से अधिक लोग अमरगढ़ जंगल फस गए थे। सूचना मिलने पर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल तथा नायब तहसीलदार अंबर पंथी, डीएफओ एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कुलदीप मलिक एसडीआरएफ टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते हैं। यह सभी लोग भी यहां पिकनिक मनाने आए थे लेकिन तेज बारिश आने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई और यह निकल नहीं पाए तथा जंगल के अंदर ही फंस गए।

---विज्ञापन---

SDM ने दिए ये सख्त निर्देश

इन लोगों के जंगल में फंसे होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सभी व्यक्तियों के सुरक्षित निकाले जाने तक पल-पल की जानकारी लेते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे। इन लोगों के निकाले जाने के बाद भी आसपास के पूरे एरिया को सर्च किया गया ताकि कहीं कोई व्यक्ति जंगल के अंदर न रह जाए। डीएफओ सहाय तथा डिस्टिक कमांडेंट कुलदीप मलिक भी मौके पर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के अमरगढ़ में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। वर्षा काल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे स्थानों पर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि सभी लोगों को बारिश के दौरान अमरगढ़ नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद भी यदि कोई अमरगढ़ आते हैं तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 05, 2022 10:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.