चंडीगढ़: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को यहां बताया कि लम्पी स्किन बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार निरंतर जी-जान से प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि गोट पॉक्स दवा के 1,67,000 और डोज़ की दूसरी खेप मंगलवार सुबह (9 अगस्त) को हवाई जहाज़ के द्वारा अहमदाबाद से पंजाब पहुंचेगी। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि यह दवा भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान इज्ज़़त नगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रमाणित है, जो 9 अगस्त, 2022 की सुबह तक चंडीगढ़ पहुंच जाएगी।
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत की गई है कि उसी दिन शाम से पहले-पहले यह दवा हर हाल में राज्य के सभी ज़िलों और बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचाई जाए, ताकि सेहतमंद पशुओं को सक्रमण से पहले ही बचाया जा सके।
बता दें कि इससे पहले बीते कल सरकार द्वारा गोट पॉक्स दवा के 66,666 डोज़ समूह ज़िलों में बांटी जा चुकी हैं। सरकार द्वारा यह दवा सेहतमंद पशुओं को बिल्कुल मुफ़्त लगाई जा रही है।