Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व राज्यमंत्री शंखलाल मांझी के बेटे के सीने से गोली आर-पार हो गए। घर में मौजूद बहन उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसका गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पहुंची पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है।
गोमतीनगर विस्तार में रहते हैं परिवार के साथ
जानकारी के मुताबिक सपा सरकार के कार्यकाल में राज्यमंत्री रहे शंखलाल मांझी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के वरदानखंड में अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर में पत्नी अंजनी और बच्चे हैं। शंखलाल की बड़ी बेटी ममता ने बताया कि पिता जी दिल्ली से लौटने वाले थे। भाई आकाश (25) उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट जाने वाला था। घर से निकलने में थोड़ा समय था इसलिए भाई पिता जी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करने लगा। इसी दौरान रिवॉल्वर से फायर हो गया। गोली आकाश के सीने से आरपार हो गई।
गोली लगते ही फर्श पर गिर गया
बहन ने बताया कि गोली लगते ही भाई आकाश खून से लथपथ फर्श पर गिर गिया। इसके बाद बेटी ममता गनर की मदद से आकाश को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। जहां आकाश का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री शंखलाल भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में उनके परिचितों और रिश्तेदारों का तांता लग गया। वहीं सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।
अस्पताल पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही विभूतिखंड थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आकाश के सीने से गोली आरपार हो गई है। वहीं पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने कब्जे में लिया है। आपको बता दें कि शंखलाल मांझी
संतकबीरनगर के रहने वाले हैं और सपा की सरकार में राज्यमंत्री के पर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(https://www.leankitchenco.com/)
Edited By