मनोज पांडे, लखनऊ: होटल लेवाना अग्निकांड पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक ने घटना के बाद प्रेस क्रांफेंस की। पुलिस अधिकारियों ने कहा आज सुबह 7.35 पर 112 पर सूचना मिली। फायर सर्विस को लेवना होटल में आग की सूचना मिली। आधे घंटे में सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा होटल में कुल 30 कमरे है जिनसें से 18 कमरे फूल थे। रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया और 7 लोग अस्पताल पहुंचाए गए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चार लोगों की मौत हो गई थी। होटल के दो मालिक राहुल और रोहित और इनका जनरल मैनेजर सागर श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है। मंडल आयुक्त रोशन जैकब और सीपी एस बी सिरदकर को इस कमेटी का हेड बनाया गया है।
उनका कहना था कि आग लगने के बाद होटल की पीछे की तरफ दीवार थी जिसे जेसीबी से तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। इसी तरह से अन्य आप्रेशन में कार्य करना पड़ा इसके बाद लोगों का रेस्क्यू किया गया। फैरेंसिक टीम पूरे घटना क्रम की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बचाव कार्य के दौरान सात फायर कर्मी बेहोश हुए थे।
पूरी टीम ने आज इस आप्रेशन में बहुत अच्छा काम किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक होटल, माल, अस्पताल, और बड़े अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आग लगने से बचाव के सभी मानक पूरे होने चाहिए। समस्त जनपद के पुलिस प्रभारी स्कूल, अस्पताल, होटल वी अन्य प्रतिष्ठानों में अग्नि समन टीम बनाकर जांच की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले संस्थानों पर कार्रवाई होगी।