Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को पड़ोसियों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि पत्नी क्षेत्रीय वन अधिकारी थी, जबकि हत्यारोपी पति ठेल लगाकर नींबू पानी बेचता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
परिवार में थे बस पति, बेटी और दामाद
जानकारी के मुताबिक अयोध्या की रहने वाली शीला गुप्ता (57 वर्ष) लखनऊ के बाबूगंज इलाके में रहती थीं। शीला वन विभाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद पर तैनात थी। परिवार में उनका पति बसंत कुमार गुप्ता, बेटी और दामाद रहते थे। पुलिस ने बताया कि शीला गुप्ता की जमीन अंबेडकरनगर में भी थी, जहां पर उनका पति बसंत नींबू पानी बेचता था। शीला के दामाद ने बताया कि सुबह तड़के दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बीच बसंत ने कमरे की कुंडी लगा दी। शीला गुप्ता के साथ मारपीट की।
#DCP_NORTH महोदय के निर्देशन में थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को जनता के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। @lkopolice @uppolice #Lkopolice_On_Duty #uppolice pic.twitter.com/EhyDMc2LRd
— DCP NORTH LUCKNOW (@dcp_north) August 12, 2022
---विज्ञापन---
धक्का देकर नीचे गिराया और छुरे से रेत डाला गला
आरोप है कि तभी बसंत ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। छुरे से उनका गला रेत डाला। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आरोपित बसंत कुमार गुप्ता मौके से भागने लगा, तभी पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपित नींबू पानी की ठेल लगाता था, लेकिन उससे कमाई नहीं होती थी। इसलिए वह शीला गुप्ता की कमाई पर ही निर्भर था। इसी कारण दोनों में झगड़ा होता था।
हर बार आकर पैसे मांगता था
शीला के परिवार वालों ने बताया कि उसकी बेटी वैष्णवी की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई था। शीला का दामाद अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। आरोप है कि बसंत हफ्ते में कई बार शीला के पास आता था। हर बार पैसों को लेकर दोनों में विवाद होता था, लेकिन इस बार विवाद उतना बढ़ गया कि उसने शीला की हत्या कर दी। वहीं पुलिस को यह भी आशंका है कि बसंत पहले से हत्या करने के लिए आया था। वह अपने साथ चाकू लेकर आया था।